Mahapanchayat: दिल्ली रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत आज, इन नियम-शर्तों के साथ 5 हजार लोगों के जुटने की इजाजत

Delhi Farmers Mahapanchayat: दिल्ली का रामलीला मैदान एक बार फिर चर्चा में है. इसकी वजह है! यहां होने वाली किसान महापंचायत. दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चे की कॉल के बाद बड़ी संख्या में पंजाब से किसान दिल्ली पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में पुलिस ने अपनी तमाम तैयारियों को अमलीजामा पहनना शुरू कर दिया है. 14 मार्च को होने वाली महापंचायत को लेकर किसान और प्रशासन के बीच कई दिनों से इजाजत को लेकर बात चल थी. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ा अपडेट दिया है. अधिकारियों ने बताया कि महापंचायत में नियम और शर्तों से 5 हजार लोगों को ही एकट्ठा होने की अनुमति दी गई है. इसके लिए पुलिस ने बाकायदा एडवाइजरी भी जारी की है.

नियम और शर्तों का नहीं होगा उल्लंघन

पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ आज रामलीला मैदान में ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करने की अनुमति दी है. पुलिस ने जो शर्तें रखी हैं, उसमें किसानों को 5,000 से अधिक संख्या में रामलीला मैदान में नहीं जुटना है. ट्रैक्टर नहीं लाने हैं और मैदान में कोई मार्च नहीं करने की शर्त रखी गई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो महापंचायत के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में भारी ट्रैफिक जाम भी हो सकता है, इसके लिए दिल्ली में डायवर्जन किया गया है. वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसानों को दोपहर 2.30 बजे के बाद अपना कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद मैदान खाली करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें:  Uttarakhand UCC: यूसीसी को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, नियम बनाने के लिए कमेटी गठित

किसानों की महापंचायत को लेकर खास तैयारी

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यात्रियों को मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. किसान संगठनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा है कि वे रामलीला मैदान में ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करेंगे. इसमें सरकार की नीतियों के खिलाफ ‘लड़ाई तेज करने’ का प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:  Andhra Pradesh Elections: आंध्र में एनडीए दलों के बीच सीटें फाइनल, भाजपा को 6 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटें मिलीं

किसान महापंचायत पर SKM ने क्या कहा

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस ने उसे 14 मार्च को रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित करने को लेकर परमिशन दे दी. दिल्ली नगर निगम प्रशासन के सहयोग से पार्किंग स्थान और पानी मुहैया कराने, शौचालय और एम्बुलेंस जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था के लिए एनओसी दे दिया है. पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि किसानों को अधिकतम 5,000 लोगों के साथ महापंचायत आयोजित करने की अनुमति दी गई है.

Tags: Delhi Farmers Violence, Kisan Aandolan, Kisan Mahapanchayat

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *