Magadh University: B.Ed फर्स्ट ईयर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित, यह है लास्ट डेट

कुंदन कुमार/गया. अगर आप बिहार के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय के 2022-24 सत्र के B.Ed के छात्र हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. विश्वविद्यालय ने फर्स्ट ईयर के परीक्षा को लेकर परीक्षा प्रपत्र जमा करने के लिए तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दी गई है कि सत्र 2022-24 बी.एड फर्स्ट ईयर के छात्र एवं छात्राएं अपने कॉलेज में बिना विलंब शुल्क के साथ आगामी 4 सितंबर तक परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, विश्वविद्यालय मुख्यालय में परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि 7 सितंबर रखी गई है.

वहीं, विलंब शुल्क के साथ छात्र एवं छात्राएं 5 सितंबर से लेकर 9 सितंबर, 2023 तक अपने महाविद्यालय में परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क जमा करेंगे. वहीं, विश्वविद्यालय मुख्यालय में परीक्षा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर रखी गई है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा प्रपत्र से संबंधित विश्वविद्यालय शुल्क का बैंक ड्राफ्ट, परीक्षा नियंत्रक मगध विश्वविद्यालय बोधगया के नाम देय होगा. जबकि, सत्र 2022-24 बी.एड फर्स्ट ईयर के छात्र अपने परीक्षा प्रपत्र के साथ B.Ed. C.E.T-2022 का परीक्षा प्रवेश पत्र एवं परीक्षा फल लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही, प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) के द्वारा इस बात का शपथ पत्र देना भी आवश्यक होगा कि मेरे द्वारा अग्रसारित सभी परीक्षा प्रपत्र B.ED. C.E.T 2022 के परीक्षाफल के आधार पर किया गया है, जो कि सत्य है.

विलंबित सत्र को दुरुस्त करने का प्रयास

बता दें कि, मगध विश्वविद्यालय में विलंबित सत्र को अद्यतन करने की दिशा में तेजी से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा सूचना जारी करते हुए कहा गया कि सत्र 2022-24 बी.एड फर्स्ट ईयर के छात्र एवं छात्राएं परीक्षा को लेकर परीक्षा शुल्क एवं परीक्षा प्रपत्र निर्धारित समय के अंदर जमा कर दें.

Tags: Bihar education, Bihar News in hindi, Education news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *