कुंदन कुमार/गया. अगर आप मगध विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो यह खबर आपके लिए है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सत्र 2019-22 वोकेशनल कोर्स पार्ट 3 के लिए परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया है. प्रोग्राम के मुताबिक परीक्षा 12 सितंबर से शुरू हो रही है, जो 16 सितंबर तक चलेगी. वही 20 सितंबर से पहले कॉलेज प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, वाइवा परीक्षा करा दी जाएगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रैक्टिकल का अंक परीक्षा के चार दिनों के अंदर कॉलेज, विश्वविद्यालय को भेज दें.
इसके अलावे पीजी, एमए, एमएससी, एमकाॅम सत्र 2020-22 सेमेस्टर 2 और सत्र 2021-23 के सेमेस्टर 1 के परीक्षा को लेकर परीक्षा प्रपत्र और शुल्क जमा करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है. परीक्षा प्रपत्र एवं परीक्षा शुल्क 4 सितंबर तक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं. संबंधित महाविद्यालय परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क की राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय मुख्यालय में 6 सितंबर तक जमा कर सकेंगे.
इन छात्रों के लिए एक अंतिम मौका
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि वैसे छात्र छात्राएं जो विषयांकित परीक्षा प्रपत्र एवं परीक्षा शुल्क जमा करने से वंचित रह गए हैं उनके लिए एक अंतिम मौका दिया गया है. 4 सितंबर से पहले विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र जमा कर सकेंगे. वोकेशनल कोर्स के विषयों को दो भाग मे बांटा गया है जिसमे ग्रुप ए में बीसीए जबकि ग्रुप बी में बीबीएम, बीएएसपीएम, बीएससी आईटी, इ डब्लूएम और बायोटेक्नोलॉजी को रखा गया है. ग्रुप ए मे शामिल विषय की परीक्षा प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि द्वितीय पाली में ग्रुप बी के विषयो की परीक्षा ली जाएगी जो दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.
.
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 14:29 IST