Madhya Pradesh News Live Updates : मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी चुनावी बैठक, उधर बागेश्वर धाम सरकार ने एक देश एक चुनाव पर दी राय

मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी चुनावी बैठक

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत को और मजबूत करने के लिए पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। इस यात्रा में पार्टी के प्रमुख नेता भी हिस्सा लेने वाले हैं, लिहाजा इस यात्रा की सफलता के लिए पार्टी ने कमर कस ली है। चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार रात भोपाल के भाजपा प्रदेश दफ्तर में हुई। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा तो हुई मगर सारा जोर जन आशीर्वाद यात्राओं को लेकर था। जन आशीर्वाद यात्राओं की सफलता की जिम्मेदारी भी नेताओं को दी गई है और किस तरह से लोगों को इस यात्रा से जोड़ा जाए इस पर भी मंथन किया गया। चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद रहे। इनके अलावा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।भाजपा मध्य प्रदेश में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकालने जा रही है। इन यात्राओं के रथों को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश जी, केंद्नीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद 2 सितंबर शनिवार की सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर प्रदेश कार्यालय भोपाल से रवाना करेंगे। भारतीय जनता पार्टी 3 सितंबर से प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्राओं का शुभारंभ कर रही है। ये यात्राएं 25 सितंबर तक चलेंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *