- December 09, 2022, 19:15 IST
- News18 India
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के Betul जिले के मांडवी गांव में 6 दिसंबर शाम 5 बजे के क़रीब तन्मय बोरवेल में गिरा बोरवेल क़रीब 400 फ़ीट गहरा है और तन्मय 50 से 60 फ़ीट की गहराई में फ़सा है. NDRF और SDRF की टीम 3 दिनों से लगातार ऑपरेशन चला रही है.