Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने गुरुवार शाम को जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि ‘वह एग्जिट पोल पर “भरोसा” नहीं करती हैं.’ दरअसल, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आज सामने आ गए. न्यूज18 इंडिया टारगेट महापोल कहता है मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 124 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं, कांग्रेस 102 सीटें पर बाजी मार सकती है, जबकि अन्य को 4 सीटें मिलने को आसार हैं.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आज संपन्न हो गए हैं. 7 नवंबर को मिजोरम और छत्तीसगढ़ के पहले फेज का चुनाव हुआ था. 17, 25 और 30 नवंबर को क्रमश: मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव संपन्न हुए. चुनाव खत्म होने के बाद आज एग्जिट पोल के रुझान जारी कर दिए गए.
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती (MP Ex Chief Minister Uma Bharti) ने मीडिया से कहा कि, ‘मैं चाहती हूं कि मेरी पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश में सरकार बनाए. मैं म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत सम्मान करती हूं,’. वहीं जब उनसे एग्जिट पोल के रुझानों के बारे में पूछा गया तो, भारती ने कहा कि, ‘वह उन पर भरोसा नहीं करतीं.’

उन्होंने कहा कि, एग्जिट पोल में एक पार्टी 112 से 130 सीटें (मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से) के बीच जीतेने का दावा किया जाता है, लेकिन कोई पार्टी 112 सीट जीतकर चुनाव हार जाती है, तो एग्ज़िट पोल करने वाले दावा करेंगे कि वे सही साबित हुए हैं, लेकिन 120 सीटें जीतकर कोई पार्टी चुनाव जीतती है तो उसपर भी दावा करेंगे कि, ‘वे (एग्जिट पोल वाले) कहेंगे कि उनका अनुमान सही था.’ भारती ने कहा कि एग्जिट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, इसलिए मैं उनपर भरोसा नहीं करती हूं.
.
Tags: Exit poll, Madhya pradesh news, Uma bharti
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 19:05 IST