जीवाजीराव वेधशाला की देखभाल करने वाले महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घड़ी के ऐप पर बृहस्पतिवार रात साइबर हमला किया गया।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगी पंचांग पर आधारित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी साइबर हमले के कारण धीमी हो गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह घड़ी यहां जीवाजीराव वेधशाला के निकट जंतर मंतर में 85 फुट ऊंचे टॉवर पर लगी हुई है।
जीवाजीराव वेधशाला की देखभाल करने वाले महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घड़ी के ऐप पर बृहस्पतिवार रात साइबर हमला किया गया।
तिवारी ने कहा, हमले के बाद घड़ी धीमी हो गई। राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
इस घड़ी का उद्घाटन 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से किया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़