मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को 99वें अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह में प्रदर्शन करने वाले लगभग 1,300 तबला वादकों ने ‘‘सबसे बड़े तबला समूह’’ का खिताब हासिल करने के लिए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज कराया।
‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ का प्रमाणपत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस उपलब्धि को मनाने और सभी संगीतकारों को सम्मानित करने के लिए 25 दिसंबर को ‘तबला दिवस’ के रूप में मनाएगी।
प्रमाण पत्र में लिखा गया, ‘‘भारत के ग्वालियर में 25 दिसंबर 2023 को 99वें अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह के दौरान मध्य प्रदेश सरकार (भारत) के संस्कृति विभाग द्वारा सबसे बड़ा तबला समूह का दर्जा हासिल किया गया है।’’
यादव ने कार्यक्रम में कहा, तबला वादकों ने इस आयोजन को ‘‘संगीत का कुंभ’’ बना दिया।
राज्य के संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि तबला वादकों की तीन पीढ़ियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें सबसे छोटा तबला वादक चार वर्ष का था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।