पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) आलोक श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर सागर रोड पर एक मोड़ के निकट आमने-सामने की टक्कर हुई।
मध्य प्रदेश के रायसेन में रविवार शाम एक बस के ट्रक से टकराने से 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) आलोक श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर सागर रोड पर एक मोड़ के निकट आमने-सामने की टक्कर हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। ट्रक चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़