Madhya Pradesh के मंत्रियों ने नेतृत्व विकास कार्यक्रम में हिस्सा लिया

Madhya Pradesh

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

प्रशिक्षण से शासन की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रशासन मजबूत होगा और इसका सीधा लाभ मंत्रिमंडल के फैसलों के माध्यम से राज्य के लोगों को मिलेगा।

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों के लिए नेतृत्व विकास कार्यक्रम शनिवार को राज्य की राजधानी में शुरू हुआ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में आयोजित दो-दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘यह नेतृत्व शिखर सम्मेलन शासन में कुशलता और दक्षता लाएगा। यह मंत्रिपरिषद की नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए एक ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिये गए फैसले लोगों के जीवन पर प्रभाव डालते हैं।
यादव ने कहा, ‘‘इसलिए, मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए बीच-बीच में प्रशिक्षण आवश्यक है।

प्रशिक्षण से शासन की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रशासन मजबूत होगा और इसका सीधा लाभ मंत्रिमंडल के फैसलों के माध्यम से राज्य के लोगों को मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *