Madhya Pradesh: आज से 5 रुपए में भरपेट खाना, CM Shivraj ने किया दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ

shivraj singh

ANI

शिवराज ने कहा कि हमारा मिशन ‘गरीब कल्याण’ है। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमने अनेक योजनाएं बनाई हैं। भरपेट भोजन, रहने के लिए पक्का मकान, निःशुल्क उपचार तथा रोजगार सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं हम उपलब्ध करा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दीनदयाल रसोई योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले थाली भोजन की दर 5 रुपये कम कर दी। अब गरीबों को 10 रुपये की जगह 5 रुपये में भरपेट भोजन परोसा जाएगा। चौहान ने आज 66 नये दीनदयाल रसोई केन्द्रों का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की। यह व्यवस्था दीनदयाल रसोई पर उपलब्ध रहेगी। वे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक यह भोजन 10 रुपये प्रति प्लेट में मिलता था, लेकिन आज से नागरिक 5 रुपये प्रति प्लेट में भोजन का आनंद ले सकेंगे। 

शिवराज ने कहा कि हमारा मिशन ‘गरीब कल्याण’ है। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमने अनेक योजनाएं बनाई हैं। भरपेट भोजन, रहने के लिए पक्का मकान, निःशुल्क उपचार तथा रोजगार सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं हम उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों का शुभारंभ तथा 38,505 आवासहीनों को पट्टा वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र के 38,505 आवासहीन परिवारों को भूमि का पर्चा प्रदान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि राज्य में कोई भी परिवार बिना जमीन और घर के नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिन व्यक्तियों के घर प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास योजना) के तहत नहीं बन सके हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना (सीएम आवास योजना) के तहत घर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रत्येक गरीब को रहने की जमीन उपलब्ध कराएंगे। लाड़ली बहना योजना ने कई बहनों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है। कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने सरकार में आते ही तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी। संबल योजना को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछली बार मध्यप्रदेश देशभर में नंबर- 1 था, इस बार भी हमें नंबर-1 पर रहना है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *