Made In India: राजामौली ने की अपनी नई फिल्म की घोषणा

SS Rajamouli New Film Announcement: बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के बाद अब एस एस राजामौली एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। दरअसल यह फिल्म सिनेमा और बायोपिक के फादर की बायोपिक है। हालांकि हिंदी सिनेमा के दौर में बहुत सी बायोपिक फिल्में बनी हैं, लेकिन बायोपिक के फादर पर अब तक कोई फिल्म नहीं बनी है। इस फिल्म का नाम मेड इन इंडिया है और इसके डायरेक्टर नितिन कक्कड़ हैं, वहीं राजामौली इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। राजामौली ने खुद इस फिल्म की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: Farida Jalal: फरीदा जलाल ने खोले अमिताभ-जया के अफेयर्स के सीक्रेट, कहा- आधी रात में ताज होटल…

जारी किया मेड इन इंडिया का मोशन पोस्टर

बता दें कि राजामौली पहली बार ऐसी फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो कि भारतीय सिनेमा की कहानी बयां करती है। बता दें कि यह एक बायोपिक है। एसएस राजामौली ने 19 सितंबर को ‘मेड इन इंडिया’ का एक वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बताया कि जब पहली बार उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी था, तो इससे भावनात्मक रूप से जुड़ गए थे।

कठिन है बायोपिक बनाना

राजामौली ने आगे लिखा, ‘बायोपिक बनाना अपने आप में काफी कठिन काम है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में बात करना और भी ज्यादा चुनौतीपूर्णं है और मेरी टीम इसके लिए अपनी कमर कस चुकी है। बेहद गर्व के साथ मेड इन इंडिया पेश कर रहा हूं।’ हालांकि जैसे ही उन्होंने इसकी घोषणा की लोगों ने फिल्म का टाइटल बदलने की सलाह दे डाली।

टाइटल बदलने की डिमांड

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा, मेड इन भारत कर लो, बाद में लाइन में लगकर बदलवाना पड़ेगा सर। वहीं दूसरे शख्स ने भी लिखा, मेड इन भारत। इनके अलावा भी कई लोगों ने फिल्म का नाम मेड इन भारत करने की सलाह दी है। वहीं कई लोगों ने इस फिल्म को लेकर राजामौली को शुभकामनाएं भी दी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *