Lucknow Zoo: चिड़ियाघर पहुंची इंद्रा, लंबे वक्त बाद आदित्य को मिली पार्टनर, बढ़ेगा दरियाई घोड़ों का कुनबा

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ चिड़ियाघर में लंबे वक्त से तन्हा और अकेले रह रहे दरियाई घोड़ा आदित्य को आखिरकार लाइफ पार्टनर मिल ही गया. दरअसल लखनऊ चिड़ियाघर में कानपुर चिड़ियाघर से एक मादा दरियाई घोड़ा इंद्रा को लाया गया है. इसे आदित्य की जोड़ीदार बनाया जाएगा. फिलहाल अभी 14 दिनों के लिए इंद्रा को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. 14 दिन बाद इसे आदित्य के साथ ही एक ही जगह पर रखा जाएगा.

लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि वर्तमान में लखनऊ चिड़ियाघर में दो नर और एक मादा दरियाई घोड़ा हैं. कानपुर चिड़ियाघर से जो मादा दरियाई घोड़ा को लाया गया उसका नाम इंद्रा है. उसे नर दरियाई घोड़ा आदित्य के पीछे बने हुए बाड़े में ही रखा गया है. डॉक्टर उसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. 14 दिन बाद वह यहां के माहौल में ढल जाएगी.

दरियाई घोड़े बने आकर्षण का केंद्र
लखनऊ चिड़ियाघर में बीते दो सालों में कई बड़े जानवरों के निधन हो जाने से चिड़ियाघर में दर्शकों को कोई भी खास जानवर देखने के लिए नहीं मिल रहे थे लेकिन अब एक मादा दरियाई घोड़ा आ जाने से एक ही बाड़े में दो दरियाई घोड़े दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

बढ़ेगा दरियाई घोड़ों का कुनबा
आदित्य को जोड़ीदार मिल जाने से अब लखनऊ चिड़ियाघर में लंबे वक्त से सूना पड़ा दरियाई घोड़े का कुनबा बढ़ेगा, जिससे लखनऊ चिड़ियाघर के पास ज्यादा संख्या में जानवर हो जाएंगे और उनके बदले में लखनऊ चिड़ियाघर दूसरे चिड़ियाघरों से चिंपांजी, हुक्कू बंदर समेत कई बड़े दूसरे जानवर ले सकता है.

Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *