Lucknow: स्कूटी से टक्कर पर बाइक सवार ने चला दी गोली, युवती के पैर में लगी

A man did firing when ho got hit by a scooty in Lucknow.

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजधानी लखनऊ के बीकेटी के तकिया इलाके में स्कूटी से मामूली टक्कर के बाद गुस्साए बाइक सवार युवक ने असलहा निकालकर फायरिंग कर दी। इससे स्कूटी सवार व्यापारी तो बच गया मगर गोली वहीं पर घर के बाहर खड़ी एक युवती के पैर को छूते हुए निकल गई। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बाइक सवार की तलाश शुरू की है।

बीकेटी के भैसामऊ निवासी व्यापारी नागेंद्र यादव रविवार दोपहर डेढ़ बजे स्कूटी से शहर से लौट रहे थे। वार्ड-7 बाना तकिया स्थित क्लाथ हाउस एंड गारमेंट शॉप के पास अचानक सामने आई एक बाइक से स्कूटी की मामूली टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक कान में लीड लगाए था। नागेंद्र के टोकने पर वह झगड़ा करने लगा। आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया और दोनों लोग वहां से चले गए।

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: सपा और कांग्रेस में आ सकते हैं यूपी के कई बीजेपी सांसद, टिकट कटने के डर से खोज रहे हैं विकल्प

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: कांग्रेस छोड़ दूसरे दलों में गए नेताओं की घर वापसी कराएगी पार्टी, तैयार हो रही है जिलेवार सूची

नागेंद्र के मुताबिक कुछ दूर जाने के बाद बाइक सवार युवक ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। वह झगड़ा करने लगा। फिर उसने बाइक की डिग्गी से असलहा निकालकर नागेंद्र पर गोली चला दी। नागेंद्र तुरंत झुक गए तो गोली वहीं घर के बाहर खड़ी दिलकश उर्फ आफरीन सिद्दीकी (18) के बाएं पैर को छूती हुई निकल गई। इस बीच बाइक सवार युवक भाग गया।

स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया मगर वह हाथ नहीं लगा। घायल आफरीन को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। एसीपी बीकेटी अभिनव ने बताया कि नागेंद्र की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *