Lucknow: सिंधी अकादमी के पुनर्गठन और बजट को पांच करोड़ रुपये किए जाने की मांग

Sindhi community representatives meet to Deputy CM Brajesh Pathak.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिले सिंधी समाज के लोग।
– फोटो : अमर उजाला

सिंधी समाज के संगठन ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने उनके समक्ष सिंधी अकादमी के पुनर्गठन सहित कई मांगे रखी।

कहा कि सिंधी अकादमी का पुनर्गठन किया जाए और उसका बजट पांच करोड़ रुपये किया जाए साथ ही सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होना चहिए। जानकारी हो कि देश भर में कई भाजपा शासित (राज्यों) में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भगवान झूलेलाल जी की जयंती पर पहले से ही छुट्टी घोषित है।

आज सिंधी समाज के कई प्रमुख प्रमुख संगठनों के मुख्य पदाधिकारी और अध्यक्ष में अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, श्याम कृष्णानी, अशोक चांदवानी, सुरेश छाबलानी तरुण संगवानी, नीरज राज्यपाल, दीपक लालवानी, संजय जसवानी, मन्नू तेजवानी, सुशील गुरनानी, पुनीत लाल चंदानी, किशन चंद भबंबानी, घनश्याम दास सहित बड़ी तादात में सिंधी समाज ने तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर पंहुच कर उनका जोरदार स्वागत अभिनन्दन कर उन्हे लड्डू खिलाए और शॉल ओढ़ाकर कर उनका अभिनन्दन किया। इस दौरान गुब्बारे उड़ाकर जीत की खुशी का इजहार भी किया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *