Lucknow : आईएस के संदिग्ध आतंकी फैजान को एटीएस ने किया गिरफ्तार, एएमयू से कर रहा था मास्टर इन सोशल वर्क

Terrorist faizan Bakhtiyar arrested by UP ATS.

फैजान बख्तेयार।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


आतंकी संगठन आईएएस के पुणे और अलीगढ़ माड्यूल से जुड़े अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फैजान बख्तियार को एटीएस ने बुधवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। अलीगढ़ में उसके साथियों के माड्यूल का खुलासा होने और तमाम सदस्यों के गिरफ्तार होने के बाद वह फरार हो गया था। मूल रूप से प्रयागराज के करेली का रहने वाला फैजान एएमयू से मास्टर इन सोशल वर्क का छात्र है। उसकी गिरफ्तारी पर एटीएस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा आतंकी संगठन आईएस की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी मंसूबा बनाकर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिसके बाद एटीएस ने 3 नवंबर 2023 को मुकदमा दर्ज कर अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक, वजीहउद्दीन सहित आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आईएस के पुणे माड्यूल के शाहनवाज और रिजवान से जुड़े थे। 

ये भी पढ़ें – अयोध्या से कोलकाता व बंगलुरू के लिए शुरू हुई वायुसेवा, सीएम योगी व कैबिनेट मंत्री सिंधिया ने कही ये बातें

ये भी पढ़ें – प्रकाश पर्व: सीएम योगी बोले, दिव्य महापुरुष थे गुरु गोविंद सिंह, खालसा पंथ बना मुगल साम्राज्य के पतन का कारण

इस माड्यूल के सद्दाम ने बीते दिनों अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि एएमयू के वीएम हॉल के रूम नंबर नौ में रहने वाले उसके साथी फैजान बख्तियार (24 वर्ष) की तलाश थी। पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसने प्रयागराज निवासी रिजवान अशरफ से आईएस की बैयत ली थी और अपने साथियों के साथ मिलकर आईएस का अलीगढ़ मॉड्यूल तैयार कर युवाओं को जोड़ रहा था। उसके पास से एटीएस ने मोबाइल, आधार कार्ड और 6460 रुपये नकद बरामद किए है। इस मॉड्यूल का नेटवर्क प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है। ये सभी कोई बड़ी आतंकी घटना अंजाम देने की फिराक में थे। एटीएस उसे अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लेने के लिए अनुरोध करेगी।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *