Lucknow News: लखनऊ पुलिस को एक वायरल वीडियो मिला है, जिसमें एक शख्स कुत्ते को पीट-पीकर मारत हुए और रस्सी से बांधकर घसीटता हुआ नजर आ रहा है।
Lucknow
oi-Rahul Goyal

Lucknow
News:
उत्तर
प्रदेश
की
राजधानी
लखनऊ
से
पशु
क्रूरता
की
एक
अमानवीय
तस्वीर
सामने
आई
है।
यहां
एक
शख्स
ने
लाठी-डंडे
से
स्ट्रीट
डॉग
की
पीट-पीटकर
हत्या
कर
दी।
जब
उसका
इतने
से
भी
मन
नहीं
भरा
तो
उसने
स्ट्रीट
डॉग
के
पैर
में
रस्सी
बांधकर
उसे
100
मीटर
तक
घसीटते
हुए
ले
गया।
इस
पूरी
घटना
का
सीसीटीवी
फुटेज
भी
सामने
आया
है,
जो
सोशल
मीडिया
वायरल
हो
रहा
है।
बता
दें
कि
आरोपी
शख्य
ने
स्ट्रीट
डॉग
की
हत्या
करने
के
बाद
उसके
शव
को
नाले
में
फेंक
दिया।
वहीं,
अब
इस
वायरल
वीडियो
का
संज्ञान
लेते
हुए
पुलिस
ने
जांच
के
आदेश
दे
दिए
है।
पशु
क्रूरता
के
इस
वीडियो
के
वायरल
होने
लोगों
में
काफी
गुस्सा
है।
बता
दें
कि
पशु
प्रेमी
लखनऊ
पुलिस
से
आरोपी
शख्स
को
गिरफ्तार
करने
और
उसके
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
की
मांग
कर
रहे
है।
यह
मामला
राजधानी
लखनऊ
के
नौबस्ता
बाजार
इलाके
का
है,
जिसका
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
बीते
दो
दिनों
से
वायरल
हो
रहा
है।
खबरों
के
मुताबिक,
आरोपी
की
पहचान
पप्पू
के
रूप
में
हुई
है।
जिसने
एक
ऑटो
चालक
के
साथ
मिलकर
इस
जघन्य
कृत्य
को
अंजाम
दिया
है।
वायरल
वीडियो
के
मुताबिक,
पप्पू
नाम
के
एक
शख्स
ने
गली
में
मौजूद
आवार
कुत्ते
की
लाठी-डंडे
से
पीट-पीटकर
हत्या
कर
दी।
हत्या
करने
के
बाद
उसके
शव
को
रस्सी
से
बांधा
और
100
मीटर
दूर
नाले
में
फेंक
दिया।
घटना
का
जो
वीडियो
सामने
आया
है
उसमें
पप्पू
कुत्ते
के
शव
को
रस्सी
के
सहारे
करीब
100
मीटर
तक
सड़क
पर
घसीटते
और
नाले
में
फेंकने
से
पहले
देखा
जा
सकता
है।
इस
दौरान
आरोपी
के
पीछे-पीछे
एक
बुजुर्ग
भी
हाथ
में
डंडा
लिए
चलता
नजर
आ
रहा
है।
इस
घटना
को
लेकर
जो
सीसीटीवी
फुटेज
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है
वो
दो
दिन
पुराना
बताया
जा
रहा
है।
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
आने
के
बाद
लोगों
में
आक्रोश
है।
वीडियो
और
पशु
प्रेमियों
की
शिकायत
का
संज्ञान
लेते
हुए
लखनऊ
पुलिस
ने
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
है।
पश्चिम
क्षेत्र
के
अतिरिक्त
पुलिस
उपायुक्त
(एडीसीपी)
चिरंजीवी
नाथ
सिन्हा
ने
बताया
कि
फिलहाल
मामले
की
जांच
चल
रही
है।
इसके
बाद
उचित
कार्रवाई
की
जाएगी।
English summary
Lucknow News: street dog beaten to death by a man video went viral on social media