कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, साझेदारी का मकसद ‘मेडिकल इमेजिंग’ की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए चिकित्सकीय उपकरणों के लिए सॉफ्टवेयर-आधारित आर्किटेक्चर विकसित करना है।
इंजीनियरिंग सेवा कंपनी लार्सन एंड टुब्रो टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) ने जनरल (कृत्रिम मेधा) एआई का इस्तेमाल करके ‘मेडिकल इमेजिंग’ को बेहतर बनाने के लिए अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी एनवीआईडीआईए के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, साझेदारी का मकसद ‘मेडिकल इमेजिंग’ की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए चिकित्सकीय उपकरणों के लिए सॉफ्टवेयर-आधारित आर्किटेक्चर विकसित करना है।
एलटीटीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अमित चड्ढा ने कहा कि यह सहयोग उन्हें ‘मेडिकल इमेजिंग’ को हर संभव तरीके से बेहतर करने का मौका देगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़