नई दिल्ली. कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को घोषणा पत्र समिति का गठन किया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम करेंगे. इसमें महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को इस 16 सदस्यीय समिति का संयोजक बनाया गया है. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया है.
इस समिति में चिदंबरम और सिंहदेव के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा एवं जयराम रमेश, वरिष्ठ नेता शशि थरूर, आनंद शर्मा, गैखनगम, गौरव गोगोई, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के. राजू, ओमकार सिंह मरकाम , रंजीत रंजन, जिग्नेश मेवानी और गुरदीप सप्पल को शामिल किया गया है. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद बृहस्पतिवार को वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए बहुत जल्द उम्मीदवारों का चयन करेगी तथा इसी महीने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि एक-दो दिनों के भीतर घोषणा पत्र समिति भी गठित कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:- बेटी से इश्क के हर जगह थे चर्चे, लेकिन मां निकली लवर, फिल्मी कहानी से कम नहीं फ्रांस प्रेसिडेंट की लव स्टोरी

मुकुल वासनिक को दी जा चुकी बड़ी जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव शुरू होने में तीन महीने से कुछ अधिक वक्त ही बचा है. ऐसे में कांग्रेस ने चुनावों को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी पहले ही पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन कर चुकी है, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को दी गई है. वो समिति के संयोजक होंगे जबकि सदस्य के रूप में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी शामिल हैं.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, P Chidambaram, Priyanka gandhi
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 23:53 IST