LPG Price Hike: राजस्थान समेत देशभर के लिए फरवरी माह के शुरूआती दिन चिंता बढ़ाने वाली खबर है. बता दें कि बजट के दिन कॉमर्शियल सिलेंडर ने झटका दे दिया है. कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है. 13.50 रुपये महंगा हुआ है, इस बार कॉमर्शियल सिलेंडर.अब 1792 रुपये में मिलेगा कॉमर्शियल सिलेंडर.घरेलू सिलेंडर के दाम 906.50 रुपये यथावत हैं.आज से नई दरें हुई लागू.थोड़ी राहत वाली बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है. बता दें कि राहत की उम्मीद लगाए बैठी जनता तो एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है.जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई है. बदलाव के नई दरें आज 1 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं.
जानें महानगरों में क्या हैं दाम
#Jaipur कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ
13.50 रुपये महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर। अब 1792 रुपये में मिलेगा कॉमर्शियल सिलेंडर। घरेलू सिलेंडर के दाम 906.50 रुपये यथावत। आज से नई दरें हुई लागू। @DipuGoyal #rajasthannews #RajasthanWithZee #NewsUpdate pic.twitter.com/xnRs6t0ytN
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 1, 2024
बता दें बढ़े हुए दामों का असर टीयर वन, टू, थ्री के शहरों में भी देखने को मिलेगा. होटल, रेस्टोरेंट्स और फूड सेक्टर में इसका बड़ा असर पड़ेगा. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये कर दिया गया है.
वहीं, मुंबई में पहले जो कॉमर्शियल सिलेंडर 1708 रुपये का मिल रहा था, वो अब 1723 रुपये का मिलेगा. वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें- Budget 2024: किसकी उम्मीदों को भरेगा बजट,वास्तविक आर्थिक विकास दर क्या है?