हाइलाइट्स
बुशरा बीवी पाकिस्तान में बाबा फरीद दरगाह पर आध्यात्मिक गुरु के रूप में प्रसिद्ध पा चुकी थीं
वर्ष 2015 में इमरान खान की मुलाकात उनसे वहीं हुई और फिर दोनों लगातार मिलने लगे
बुशरा पहले से शादीशुदा थीं लेकिन इमरान से लगातार मुलाकातों के बाद उन्होंने पहले पति से तलाक ले लिया
पाकिस्तान की अदालत ने इद्दत का सही तरीके से पालन नहीं करने पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और बुशरा बीवी की शादी को गैर इस्लामिक करार दिया है. इससे इमरान खान के साथ बुशरा पर भी मुश्किलें बढ़ेंगी. दोनों की शादी को अब नाजायज करार दे दिया जाएगा. अगर पाकिस्तान के इस्लामी कानूनों के मद्देनजर देखें तो इमरान और बुशरा मियां-बीवी नहीं माने जाएंगे. इमरान और बुशरा की लव स्टोरी भी अजीबोगरीब थी. पहले इमरान ने बुशरा को अपना आध्यात्मिक गुरु माना. बाद में गुरु से ही प्यार करने लगे, फिर दोनों ने शादी कर ली. बुशरा पहले से शादीशुदा थीं.
दरअसल इमरान खान जब क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने तो उनके शुरुआती बरस बहुत उठापटक वाले थे. उन्हीं हालात में उन्होंने अपनी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को तलाक दिया. जेमिमा से उनके बड़े बेटे हैं, जो आमतौर पर इंग्लैंड में ही रहते हैं. जेमिमा खुद इंग्लैंड बहुत धनी गोल्डस्मिथ परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
इसके बाद इमरान की दूसरी शादी रेहम खान से 2014 में हुई. इस शादी में कुछ समय बाद ही तल्खी आने लगी. इसके बाद वह बुशरा बीवी के संपर्क में आ गए. कहा जाता है कि उन्होंने बुशरा के सामने ही पहली बार मोबाइल के जरिए रेहम को तलाक कह दिया था. हालांकि आधिकारिक तौर पर दोनों का तलाक वर्ष 2015में हुआ.
रेहम बीबीसी में पत्रकार रह चुकी थीं. उन्होंने इमरान पर बदसलूकी के आरोप लगाए. इमरान को लेते हुए उन्होंने एक किताब भी लिखी, जिसमें इमरान काफी पोलपट्टी खोली.
फरीद बाबा की दरगाह में इमरान मिले थे बुशरा से
हालांकि कहा जाता है इमरान के ये साल ऐसे थे जबकि वह सियासी तौर पर बहुत संघर्ष कर रहे थे और पारिवारिक जिंदगी कलह वाली हो चुकी थी, लिहाजा वह सुकून की तलाश में एक प्रसिद्ध सूफी संत फरीद बाबा की दरगाह पर जाने लगे. ताकि दिमागी तौर पर शांति और ताकत हासिल कर सकें. अपने ऊपर आई मुश्किलों को भी दूर कर पाएं. यहीं उनकी मुलाकात बुशरा बीवी से हुई. जो इस दरगाह में नियमित तौर पर आती थीं.
बुशरा तब रुहानी गुरु बन चुकी थीं
बुशरा मनेका तब एक रूहानी शख्सियत बन चुकी थीं. उनकी इमेज आध्यात्मिक गुरु की थी. सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह में बुशरा बीवी को खास रूतबा हासिल था. यहीं पर उनकी मुलाकात इमरान से कराई गई. इमरान उनसे प्रभावित हुए.
दोनों की मुलाकात होने लगी
वह बुशरा से मिलने लगे. इमरान तब कहते थे कि बुशरा से मिलने के बाद उन्हें बहुत फायदा हुआ. हालांकि बुशरा के पहले पति शाहजेब खानजादा खावर फरीद ने अदालत में आरोप लगाया कि इमरान ने उनकी अच्छी खासी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर दिया. वह लाहौर में उनके घर आने लगे थे. जिससे घर का माहौल खराब होने लगा था. फरीद और बुशरा की शादी 1985 में हुई थी. ये शादी काफी अच्छी चल रही थी.
बुशरा को पहली शादी से थे पांच बच्चे
खावर तब पाकिस्तान सरकार में सीनियर कस्टम अधिकारी थे. इस शादी से दोनों को पांच बच्चे हो चुके थे. परिवार सुखी था. शादी के कुछ सालों बाद बुशरा फरीदबाबा की दरगाह जाने लगीं. धीरे-धीरे वह रुहानी गुरु की ख्याति अर्जित करने लगीं. बुशरा पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने लाहौर के एचिसन कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. लेकिन इमरान से उनकी नजदीकियां या मेलजोल परिवार को पसंद नहीं आती थी.
बताया जाता है कि जब इमरान फरीद बाबा की दरगाह पर गए तो बुशरा की बड़ी बहन मरियम ने इमरान से उनकी पहली कराई था. बुशरा का मायका भी राजनीति से जुड़ा हुआ था. उनके एक भाई सांसद भी रह चुके हैं. ये भी कहा जाता है कि इमरान और बुशरा की पहली बार मुलाकात वर्ष 2015 में लोधरन में उपचुनाव के दौरान मुलाकात हुई. इमरान वहां चुनाव प्रचार करने गए थे.
90 फीसदी मुस्लिम आबादी वाला देश, जहां हर घर में रामायण, हर शहर में रामलीला
फिर शादीशुदा जिंदगी में आने लगीं दिक्कतें
इमरान और बुशरा की बार बार की मुलाकातों से उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आने लगीं. इमरान के जब उनके लाहौर स्थित घर में आने पर पति ने आपत्ति जतानी शुरू की तो उन्होंने घर आना छोड़ दिया.अब दोनों की मुलाकात लाहौर की बजाए इस्लामाबाद में होने लगी. बुशरा खुद मिलने लाहौर से इस्लामाबाद चली जाती थीं. फोन पर भी लंबी बातें होती थीं.
तब बुशरा कहती थीं कि वो इमरान की गुरु हैं
हालांकि तब बुशरा यही कहती थीं कि उनके और इमरान के बीच वही संबंध हैं जो एक गुरु और शिष्य के बीच होता है. ये संबंध पूरी तरह से आध्यात्मिक हैं. लेकिन हकीकत ये है कि दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा था. बुशरा बेइंतिहा खूबसूरत थीं. पांच बच्चों की मां बनने के बाद भी खासी आकर्षक. इमरान उनके प्यार में कैद होते चले गए.
दोनों पर चढ़ने लगा था प्यार का रंग
दोनों पर प्रेम का रंग इस कदर चढ़ चुका था कि अलग रहना मुश्किल लगने लगा. कहा जाता है कि बुशरा खुद चाहती थीं कि वह इमरान खान की बीवी बनें. लिहाजा उन्होंने इस शादी के लिए पहले पति खावर फरीद को तलाक देने में कोई गुरेज नहीं किया. कहा जाता है कि तब उनके पति पर दबाव डालकर तलाक के लिए राजी होने पर मनाया गया.
पहले पति का आरोप
बुशरा बीबी के पूर्व पति शाहजेब खानजादा के साथ एक विशेष साक्षात्कार में ये कहा, बुशरा बीबी कथित तौर पर उस समय पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के साथ विवाहेतर संबंध में शामिल थीं. पहले पति का दावा है कि उन्होंने 14 नवंबर 2017 को बीबी को तलाक दे दिया, जबकि बीबी ने जनवरी 2018 में खान के साथ शादी कर ली. इस तरह इद्दत को तोड़ दिया.
दरअसल तलाक के बाद अगली शादी में चार महीने का अंतराल होना चाहिए, जो बुशरा ने पूरा नहीं किया. जब मामला कोर्ट में गया तो बुशरा बीवी के पहले पति ने यही आरोप लगाया कि तलाक तो दबाव डालकर लिया गया, इसके बाद इद्दत के समय को भी बुशरा ने पूरा नहीं किया. इस दौरान भी वह लगातार इमरान से ना केवल लगातार मिल नहीं रही थीं बल्कि उनके साथ ही थीं. उन्होंने तलाक और शादी के बीच तय समय गुजारने से पहले ही दूसरी शादी कर ली. जिसे अब कोर्ट ने गैर इस्लामी कह दिया है.
बुशरा ने क्या बताया था प्यार का कारण
कहा जाता है कि बुशरा ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अगर इमरान उनसे शादी कर लेते हैं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे. इमरान के पीएम बनने के बाद बुशरा पाकिस्तान में काफी ताकतवर हो गई थीं. सरकार के मंत्रियों से लेकर दिग्गज अधिकारियों का जमावड़ा उनके पास जमने लगा था. वह कई अहम मामलों में दखल भी देती थीं.
बीच में बुशरा बीबी की डायरी से कई सनसनीखेज खुलासे हुए. जिससे पता लगता है कि बुशरा बीबी का सिर्फ इमरान ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी पीटीआई (PTI) पर भी काफी प्रभाव था. पीटीआई के सियासी फैसले बुशरा ही लिया करती थी.
बुशरा का जन्म मध्य पंजाब के एक रूढ़िवादी, राजनीतिक रूप से प्रभावशाली परिवार में हुआ था. ये एक ज़मींदार जाट परिवार है. बुशरा का तलाक वर्ष 2018 में हुआ और इमरान से उनकी शादी 2018-19 में हुई.
इमरान क्या कहते थे बुशऱा के बारे में
वैसे शादी से पहले से ही बुशरा बीवी एक जानी-मानी और सम्मानित सूफी विद्वान, आध्यात्मिक गुरु और आस्था उपचारक के तौर पर पहचान बना चुकी थीं. इमरान अक्सर फरीद बाबा दरगाह आने पर बुशरा से आध्यात्मिक मामलों पर उनसे सलाह लेते थे. इमरान ने ए साक्षात्कार में कहा, सूफीवाद में मेरी रुचि 30 साल पहले शुरू हुई. इसने मेरी जिंदगी बदल दी. सूफीवाद कई स्तरों वाला एक संप्रदाय है , लेकिन मैं कभी किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला जो मेरी पत्नी जितना ऊंचा हो. उसमें मेरी रुचि वहीं से शुरू हुई.
.
Tags: Ex PM Imran Khan Arrested, Imran khan, Imran khan news, Love Story
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 10:51 IST