Loksabha Election: BJP की पहली लिस्ट में बिहार से कोई नाम नहीं, जानें NDA में क्यों फंसा है पेंच

पटना. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. भाजपा ने चुनाव को लेकर 15 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 195 सीटों पर शनिवार की शाम अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही है कि इसमें बिहार की एक भी सीट के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया. यह स्थिति तब बनी है जब बिहार के पड़ोसी राज्यों झारखंड उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.

बिहार में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा इसलिए संभव नहीं हो पाई है क्योंकि सहयोगी दलों के साथ सीटों पर अभी तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पाई है. कुछ सीटों पर पेंच भी फंसा हुआ है. यह तय होना बाकी रह गया है कि लोजपा के दोनों गुटों को और उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम माझी की पार्टी को कितनी सीटें और कहां दी जाएंगी. भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो 6 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक प्रस्तावित है. इसके एक दिन पहले बिहार चुनाव टीम के साथ केंद्रीय टीम बैठक करेगी.

बिहार में बीजेपी के फिलहाल 17 सांसद हैं और इतनी ही सीटों पर उसकी तैयारी भी चल रही है. हर एक सीट के लिए पार्टी द्वारा घोषित आब्जर्वर ने तीन-तीन नामों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को सौंप दी है. बिहार चुनाव कमेटी ने भी अपनी तरफ से प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय समिति के पास भेज दिया है, हालांकि दावेदारों की उम्मीदवारों की घोषणा के पहले एनडीए में कुछ सीटों पर अदला बदली की संभावना जताई जा रही है.

जिन सीटों पर अदला बदली की संभावना है वो सीटें अभी जदयू या बीजेपी के कब्जे में हैं. जीतन राम मांझी की दावेदारी गया सीट को लेकर है लेकिन गया में जदयू के सांसद हैं. उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से चुनाव लड़ना चाहते हैं जबकि यहां भी जदयू के महाबली सिंह पिछली बार निर्वाचित हुए थे. गया काराकाट के अलावा वैशाली, नवादा समेत कुछ और सीटों पर बदलाव के आसार जताए जा रहे हैं. हाजीपुर सीट पर भी पशुपति पारस और चिराग पासवान चाचा भतीजा दोनों दावेदारी ठोक रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार भले ही बिहार में एनडीए की दो प्रमुख पार्टियों भाजपा और जदयू के बीच 17 और 16 सीटों पर बातचीत पूरी हो चुकी है लेकिन उन साझेदारों के साथ अंतिम एवं निर्णायक बातचीत होना अभी बाकी रह गया है. यहां एनडीए में अभी 6 पार्टियां है. बीजेपी और जदयू के साथ ही लोजपा के दोनों गुट, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल है. मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी भी भाजपा के टच में है.

सूत्रों की मानें तो अगले एक-दो दिनों में एनडीए घटक दलों के बीच सीटों पर सहमति बन सकती है, उसके बाद दल के हिसाब से सारी सीटों को चिन्हित कर लिया जाएगा और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी होने लगेगी.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bihar News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *