Loksabha Election 2024: सीमांचल ही नहीं शाहाबाद पर भी ओवैसी की नजर, इस सीट से देंगे उम्मीदवार

रोहतास. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही बिहार पूरी तरीके से इलेक्शन मोड में जा चुका है. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIN ने बिहार की जिन 11 सीटों पर अपना कैंडिडेट खड़ा करने की बात कही है, उसमें से एक सीट काराकाट भी शामिल है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के द्वारा बिहार की इस सीट से भी प्रत्याशी उतारा जा रहा है. काराकाट लोकसभा सीट से AIMIM के लिए जिला पार्षद प्रियंका चौधरी प्रत्याशी हो सकती हैं. इसकी घोषणा पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बुशरा सहीन ने अपनी प्रत्याशी के साथ प्रेस वार्ता में की.

काराकाट में आयोजित प्रेस वार्ता में AIMIM के नेताओं ने दावा किया कि इस सीट पर उनकी जबर्दस्त लड़ाई होगी. बता दें कि कारकाट जदयू की सीटिंग सीट है. यहां से महाबली सिंह फिलहाल सांसद हैं तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा कि यहां दावेदारी है, ऐसे में एआईएमआईएम की दावेदारी एनडीए तथा इंडी गठबंधन का समीकरण प्रभावित कर सकती है. काराकाट सीट के लिए एआईएमआईएम के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर प्रियंका चौधरी को उम्मीदवारी सुनिश्चित बताया तथा कहा कि बिहार प्रदेश कमिटी ने काराकाट सीट के लिए प्रियंका को नामित कर रिपोर्ट भेजा है.

खेल बिगाड़ सकती है एआईएमआईएम

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने पिछले विधानसभा चुनाव में बिहार में कई प्रत्याशी खड़े किए थे, जिसमें सीमांचल के क्षेत्र में इस पार्टी को सफलता भी हाथ लगी थी लेकिन इस बार फिर से लोकसभा के चुनाव में बिहार के 40 में से 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के आह्वान से राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है. खासकर मुस्लिम तथा दलित वोटर को प्रभावित करने की विशेष कोशिश की जा रही है. ऐसे में बिहार की जिन सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ने की घोषणा की है, वहां इंडी गठबंधन एवं एनडीए के उम्मीदवारों के बीच कहीं न कहीं जातीय समीकरण के अनुसार आंकड़ों में फेर बादल हो सकता है.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

एआईएमआइएम के नेता तथा कार्यकर्ता वैसे इलाके को टारगेट कर रहे हैं जहां उनकी कोर वोटबैंक अधिक है. पार्टी के रोहतास के जिलाध्यक्ष लड्डू खान कहते हैं कि उनकी पार्टी पूरी मजबूती के साथ इस बार चुनाव में उतर रही है तथा दमदार और मजबूत कैंडिडेट ही मैदान में उतार रही है. जिस लोकसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम के प्रत्याशी मैदान में आएंगे, उन्हें नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता परवेज आलम कहते हैं कि काराकाट का जातीय समीकरण तथा सियासी माहौल पार्टी के पक्ष में है. बता दें कि काराकाट से वर्तमान में जदयू के महाबली सिंह सांसद हैं. उन्होंने पिछले चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा को हराया था. बता दें कि रोहतास जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र डेहरी, काराकाट तथा नोखा एवं औरंगाबाद के तीन विधानसभा को मिलाकर काराकाट का गठन हुआ है.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *