Loksabha Election 2024: भाजपा प्रभारी की कार्यकर्ताओं को हिदायत – गलतफहमी में न रहें कि सब कुछ अच्छा ही होगा

UP BJP meet for 16 seats of Awadh area.

भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि गलतफहमी में न रहें कि डबल इंजन की सरकार है या राम मंदिर का विषय है तो चुनाव में सब कुछ अच्छा ही होगा। कहा, जिस प्रकार पहिये को निरंतर चलाने के लिए उसके टायर में हवा भरने के लिए पंप मारना जरूरी है उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी माहौल को बनाए रखने के लिए बूथ स्तर पर बड़ी मेहनत करनी होगी। वे सोमवार को पार्टी मुख्यालय में अवध क्षेत्र की बैठक में बोल रहे थे।

पांडा ने कहा कि अवध की 16 में से 13 लोकसभा सीटें 2019 में भाजपा ने जीती थीं। लेकिन 2024 में अवध क्षेत्र की श्रावस्ती, अंबेडकरनगर और रायबरेली सीट भी जीतनी है। उन्होंने क्षेत्रीय पदाधिकारियों, लोकसभा प्रभारियों व संयोजकों और जिला प्रभारियों व जिला संयोजकों से कहा कि जहां जिन सीटों पर पार्टी हारी थी, वहां कुछ कमियां रही होंगी। हमें कमियों को दूर करते हुए बूथ स्तर तक संगठनात्मक ढांचा मजबूत करना है ताकि परिणाम पार्टी के अनुकूल आए। मंडल, बूथ और सेक्टर स्तर तक लगातार मॉनिटरिंग करें। सी श्रेणी के बूथों वाले क्षेत्रों में मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की वॉल पेंटिंग अधिक से अधिक कराएं। उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों और अभियानों की भी समीक्षा की।

ये भी पढ़ें – राज्यसभा चुनाव: चुनाव के एक दिन पहले सपा की बैठक, आठ विधायक नदारद, क्रॉस वोटिंग की अटकलें

ये भी पढ़ें – राज्यसभा चुनाव में मतदान कल: भाजपा ने आठवीं तो सपा ने तीसरी सीट के लिए झोंकी ताकत, सीटें 10, प्रत्याशी 11

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अवध क्षेत्र की सभी 16 सीटें इस बार पार्टी जीतेगी। महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने संगठनात्मक संरचना और बूथ समितियों सहित अन्य मुद्दों की जानकारी दी। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी सहित अन्य पदाधिकारी मुख्यरूप से शामिल हुए।

महिलाओं और युवाओं को ना छोड़ें

बैजयंत पांडा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर हर महिला और युवा से संवाद और समन्वय स्थापित कर उनका समर्थन हासिल करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं का जितना अधिक वोट मिलेगा उतना ही बड़ी जीत होगी।

प्रभारियों से जानी जमीनी हकीकत

बैजयंत पांडा ने अवध क्षेत्र के जिला प्रभारियों और लोकसभा प्रभारियों से चुनाव की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने मौजूदा सांसद की छवि, चुनाव की तैयारी के साथ चुनाव जीत के लिए आवश्यक कार्यों पर भी बात की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *