पटना. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में अभी बैठकों का दौर चल रहा है लेकिन सीटों के शेयरिग पर भी पार्टियां नजरें बनाई हुई हैं, वहीं कांग्रेस ने बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर दावा किया है. इससे पहले माले महासचिव दीपांकर भटाचार्य ने भी सीटों के शेयरिंग पर अपनी बातें रखी थीं. इस मामले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश सिंह ने इशारों ही इशारे में बिहार की 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. उनका कहना था कि हम जितनी सीटों पर पिछला चुनाव लड़े थे कम से कम उतनी सीटें तो चाहिए हीं.
सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मेरे रहते कांग्रेस को उचित सीट नहीं मिलेगी तो फिर कब मिलेगी. आपलोगों को पता है कि कांग्रेस अब और मजबूत हुई है. कई राज्यों में हमने BJP से सत्ता छीनी है. जितनी सीटों पर कांग्रेस पिछली बार लड़ी थी, उतनी सीटों पर कांग्रेस को लड़ना चाहिए. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर अखिलेश सिंह ने कहा जगदानंद सिंह तो स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, वो तो लड़े नहीं थे आजादी में तो उनकी बातों को छोड़िए.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि कमर तोड़ मंहगाई से देश की जनता परेशान है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जो कमी हुई है वो चुनाव के कारण हुई है. G-20 के नाम पर जनता की पैसों से सरकार अपना प्रचार कर रही है. गरीबों का पैसा कहां जा रहा है. स्पष्ट है सिर्फ उद्योगपति के पास जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल जी बार-बार पूछते हैं, 20 हजार करोड़ रुपया सेल कंपनी का किसका है, जवाब नहीं आता है.
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि सेल के घोटाले का कलंक तो G-20 की बैठक से पहले हटा लें. सत्ता में बैठे लोग राष्ट्रपति को भी बदनाम कर रहे हैं. इन लोगों ने तो कई बार राष्ट्रपति को बदनाम किया है. मालूम हो कि कांग्रेस ने बिहार में पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था. अखिलेश ने कहा कि हम पिछले चुनाव में जितनी सीटों पर लड़े थे इस बार उतनी सीटों पर तो लड़ेंगे ही.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Bihar News, Bihar politics
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 17:14 IST