पटना. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी का मंथन जारी है. दरअसल शनिवार को जहां बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के इस सीट से भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था तो वहीं रविवार को पवन सिंह ने बीजेपी के इस प्रस्ताव को निजी कारणों का हवाला देते हुए लौटा दिया था और इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.
पवन सिंह ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा था कि वह निजी कारणों से इस सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई थीं. दरअसल पवन सिंह को भाजपा ने इस सीट से इसलिए अपना उम्मीदवार बनाया था क्योंकि आसनसोल में बिहारी और भोजपुरी भाषी लोगों की संख्या ज्यादा है लेकिन पवन सिंह का इनकार करने के बाद अब इस सीट पर एक बार फिर से बीजेपी को मंथन करना पड़ रहा है.
सोमवार को पवन सिंह जेपी नड्डा से मिलने पंहुंचे. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा के साथ पवन सिंह की हो रही इस मुलाकात में भाजपा के पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडे भी मौजूद रहे. पवन सिंह ने कहा कि हमने अपनी बात जे पी नड्डा के सामने रख दी हैं. क्या आप कहीं और से चुनाव लड़ेंगे ? इस पर पवन ने कहा कि आगे जो होगा अच्छा होगा. कुछ भी होगा आप लोगों से शेयर करेंगे. अभी थोड़ा होल्ड रखिए.
क्या बंगाल को लेकर आपने जो गाने गाए उसके चलते टिकट कटा, इस पर पवन सिंह ने कहा कि सब समय-समय की बात है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पिछले 1 घंटे से भी अधिक वक्त से पवन सिंह की इन दोनों नेताओं से मुलाकात हुई है. बीजेपी नेताओं के इस मंथन के बाद देखना होगा कि आसनसोल सीट को लेकर शीर्ष नेतृत्व क्या फैसला लेता है.
.
Tags: Bihar News, Pawan singh
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 13:22 IST