Lok Sabha Elections 2024: क्या मुजफ्फरपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे मुकेश सहनी? खुद दिया जवाब

हाइलाइट्स

आरक्षण की मांग को लेकर मुकेश सहनी की मुजफ्फरपुर में जनसभा.
मुकेश सहनी का ऐलान-जो निषादों को आरक्षण देगा हम उसके साथ.
मुजफ्फरपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात को लेकर तोड़ी चुप्पी.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को लेकर पूरे बिहार भ्रमण के बाद VIP प्रमुख मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर के बोचहां में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने एक बार फिर से आरक्षण की मांग को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. वहीं, उन्होने कहा कि जब लालू यादव अपनी बदौलत मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो मल्लाह का बेटा क्यों नहीं? मुकेश सहनी ने एक बार फिर सभी लोगों के हाथ में गंगाजल देकर शपथ दिलवाई कि किसी भी परिस्थिति में नहीं बदलेंगे.

वहीं, मीडिया से बातचीत में मुकेश सहनी ने सीधे तौर पर कहा कि हमने मुजफ्फरपुर के बोचहां और कुढ़नी में बता दिया है कि हमारी क्या ताकत है. हमारी सिर्फ एक मांग है, आरक्षण. अगर आरक्षण केंद्र सरकार दे देगी तो हम उनका समर्थन करेंगे. मुकेश सहनी ने कहा कि आरक्षण देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का है. अगर उन्होंने आरक्षण नहीं दिया तो इस बार उन्हें हमारा समाज वोटों से वंचित कर देगा. हम जिनके साथ रहेंगे वो यूपी बिहार में 60 सीट जीतेंगे, अन्यथा वो हारेंगे.

लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह कयासों के बाद VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी है. मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने की बात को लेकर मीडिया के सीधे सवाल पर सहनी ने कहा कि मैं खुद एक पार्टी प्रमुख हूं, मुझे जहां से लड़ना होगा हम लड़ सकते हैं. मुझे कोई रोक-टोक नहीं है. वहीं, सीटों को लेकर कहा कि आरक्षण की मांग को पीएम मोदी मान लें तो उनके लिए जान भी दे देंगे. बिना किसी शर्त के उनका समर्थन कर देंगे.

Lok Sabha Elections 2024: क्या मुजफ्फरपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे मुकेश सहनी? खुद दिया जवाब

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को लेकर बिहार भ्रमण कर रहे थे, ऐसे में उनके गठबंधन में शामिल होने को लेकर कई तरह की चर्चाए हैं. एक तरफ जहां मुकेश सहनी आरक्षण देने वाली सरकार को समर्थन करने की बात कह रहे हैं, वहीं उनके पार्टी के कार्यक्रताओं ने बता दिया कि VIP को किस गठबंधन में शामिल होना चाहिए.

दरअसल, मुकेश सहनी को किस गठबंधन में शामिल होना चाहिए, इसको लेकर न्यूज 18 ने वीआईपी कार्यकर्ताओं के बीच राय जानी तो चौंकाने वाले परिणाम आए. ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो हमें आरक्षण देगा उसके साथ जाना चाहिए, वहीं कई लोगों ने बीजेपी के साथ जाने की इच्छा जताई.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bihar politics, Mukesh Sahni, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *