Lok Sabha Election: हाथरस से साध्वी प्राची को टिकट दे सकती है भाजपा, दावेदारों में शुमार

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Wed, 06 Mar 2024 12:46 AM IST

Sadhvi Prachi from Hathras is also among the contenders for BJP ticket.

साध्वी प्राची

विस्तार


हाथरस लोकसभा सुरक्षित सीट से भाजपा की टिकट के दावेदारों की सूची में एक और नाम बढ़ गया है। 5 मार्च की देर शाम साध्वी प्राची के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। वह टिकट के लिए इस समय आलाकमान के संपर्क में भी बताई जाती हैं।

हाथरस लोकसभा सीट पर भाजपा से टिकट मांगने वालों की फेहरिस्त लंबी है। स्थानीय स्तर पर भाजपा से टिकट पाने के लिए 70 दावेदारों ने आवेदन किया है। कुछ दूसरे जिलों के नेता भी यहां से टिकट मांग रहे हैं। इस सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा है।

देर शाम हाथरस लोकसभा सीट पर साध्वी प्राची के नाम की चर्चा शुरू हुई। प्राची विश्व हिंदू परिषद में राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुकी हैं। वह बागपत की निवासी हैं और वर्तमान में हरिद्वार में रह रही हैं। वह कई बार सामाजिक कार्याें में भी आती रही हैं। वह कोरी समाज से हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *