महमूरगंज स्थित प्रधानमंत्री का केंद्रीय चुनाव कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपा ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। पीएम का चुनाव कार्यालय महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में बनेगा। इसके लिए लोकसभा समन्वयक और एमएलसी अश्वनी त्यागी की मौजूदगी में भूमि पूजन भी किया गया। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह काशी आएंगे, फिर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होगा।
भगवा रंग में रंगा गया है पीएम मोदी का चुनाव कार्यालय
पीएम मोदी के चुनाव कार्यालय को भगवा रंग में रंगा गया है। पूरे परिसर को चुनाव के दृष्टिकोण से सजाया संवारा गया है।काशी के ज्योतिषियों के अनुसार, 17 मार्च से होलाष्टक शुरू हो जाएगा। इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं होता है। शुक्रवार को फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि थी। अभिजीत मुहूर्त 11:43 बजे से 12 बजकर 31 मिनट तक रहा। वैधृति योग भी था। इसी दौरान भूमि पूजन किया गया। ऐसी मान्यता है कि वैधृति योग में कोई शुभ कार्य करने से शत्रु पर विजय प्राप्त होती है।