Lok Sabha Electio 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर करौली जिला कांग्रेस कमेटी में हलचल तेज, संभावित प्रत्याशियों ने पर्यवेक्षकों को सौंपे बायोडाटा

Karauli News: करौली जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक गुलाब बाग क्षेत्र स्थित बस ऑपरेटर धर्मशाला में आयोजित की गई. बैठक में करौली, धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट के भावी उम्मीदवारों ने अपने बायोडाटा सौंपे. 

इस दौरान करौली, धौलपुर लोकसभा पर्यवेक्षक डूंगर राम गेदर, हेम सिंह शेखावत ने भावी उम्मीदवारों से मुलाकात की और बायो डाटा लिए. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने तथा एकजुटता के साथ वोटर को मतदान केंद्र तक लाने का संदेश दिया.

बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव भूपेंद्र भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे. पर्यवेक्षक के करौली पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने फूलमाला और साफा पहनकर स्वागत किया.
बैठक को संबोधित करते हुए डूंगर राम गेदर ने कहा की आज देश के संविधान, लोकतंत्र को टूटने से बचाने की लड़ाई है. सभी को एकजुटता के साथ लड़ने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत और झूठ बोलने वाली ताकत देश में राज कर रही है. चुनाव में जिन्होंने किसानों की आय बढ़ाने, काला धन वापस लाने जैसे वायदे किए थे.

सत्ता में आते ही अपने वादों को ही जुमला करार देने लगे. ऐसे झूठे लोगों को सत्ता से बाहर निकालना सब की जिम्मेदारी है. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और कांग्रेस की विचारधारा मानने वाले लोगों को हर हाल में बूथ तक पहुंचना है तथा कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना है.

इस दौरान हेम सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आम जनता के हित में काम किए थे. सभी को कांग्रेस सरकार के किए कार्यों को आमजन तक पहुंचाने और भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस सरकार की बंद की जा रही योजनाओं की जानकारी देने की आवश्यकता जताई है.

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सभी को एकजुटता के साथ वोट करने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से भी अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की.
इस दौरान बैठक के लिए उचित जगह का चयन नहीं होने और बैठने के लिए जगह कम पड़ने पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *