
लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। सात चरणों में चुनाव होंगे जिसमें कानपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। कानपुर नगर सीट और अकबरपुर (कानपुर देहात) सीट पर एक ही तारीख पर मतदान होगा। इसमें दस विधानसभा के 35.76 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 19.11 लाख पुरूष, 16.65 लाख महिला और 209 थर्ड जेंडर मतदाता मतदान करेंगे। जबकि 4 जून को मतगणना होगा।
लोक सभा चुनाव में कानपुर सीट के अंतर्गत गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट विधानसभा सीट आती है। इसमें 16 लाख 52 हजार मतदाता मतदान करेंगे। कानपुर और देहात सीट के लिए 18 अप्रैल से अधिसूचना लागू होगी यानि नामांकन फार्म की बिक्री शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी।
एडीएम सिटी कोर्ट में होंगे शहर के नामांकन
दोनों ही लोकसभा सीटों के लिए कलेक्ट्रेट की पुरानी बिल्डिंग में नामांकन प्रक्रिया होगी। इसमें डीएम कोर्ट में कानपुर लोकसभा के प्रत्याशी और एडीएम सिटी की कोर्ट में अकबरपुर लोकसभा के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। कानपुर लोकसभा में डीएम आरके सिंह और अकबरपुर लोकसभा में सीडीओ सुधीर कुमार रिर्टनिंग अफसर होंगे।