रिपोर्ट – मोहन ढाकले
बुरहानपुर. भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. इस दस्तावेज में यदि थोड़ी सी भी गलती होती है, तो लोगों को परेशान होना पड़ता है. शासकीय योजना और अशासकीय योजना का लाभ भी नहीं मिलता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सामने आया था. आलमगंज क्षेत्र में रहने वाले पंडित अवधेश पांडे के आधार कार्ड में उनका जेंडर फीमेल बता दिया गया था. इस कारण वे डेढ़ साल से परेशान थे. इस मुद्दे को लोकल 18 ने प्रमुखता से उठाया, जिसका बड़ा असर हुआ है. अवधेश पांडेय की डेढ़ साल पुरानी समस्या दो दिन में जिला प्रशासन ने हल कर दी.
जब पंडित अवधेश पांडे से लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा आधार कार्ड डेढ़ साल पुराना है. इसमें जेंडर बदल गया था, जिससे समस्या बनी हुई थी. लेकिन जब लोकल 18 ने खबर प्रकाशित की, तो जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और मेरी समस्या का निराकरण कर दिया. मेरी डेढ़ साल पुरानी समस्या 2 दिन में हल हो गई है.
लोकल 18 का आभार मानते हुए उन्होंने कहा कि मेरी इस समस्या के कारण शासकीय और अशासकीय कार्य नहीं हो पा रहे थे. जिसके कारण में सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहा था अब मैं सभी कार्य करवा सकता हूं. पंडित ने जिला कलेक्टर भव्या मित्तल और ई गवर्नेंस प्रबंधक मनोज मोरे का भी आभार माना. ई गवर्नेंस प्रबंधक मनोज मोरे ने बताया कि हमने भारतीय विशिष्ट सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली से पत्राचार किया. अवधेश पांडे की समस्या 2 दिन में हल हो गई है. यदि और भी लोगों की यह समस्या बनी हुई है, तो वह कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 17:15 IST