अभिनव कुमार/दरभंगा.एलएनएमयू के छात्रों के लिए बुरी खबर है. स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-27 ) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के द्वारा दी गई है. जानकारी देते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के उप-परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने कहा कि दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के छात्र ध्यान दें. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023–27) परीक्षा 2023 की परीक्षाएं अखिल भारतीय मोटर वाहन संघ द्वारा की जा रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा पहले 3 जनवरी 2024 और 4 जनवरी 2024 को होनी थी. लेकिन छात्रों के सुविधा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा इस तरह के कदम उठाए गए हैं.
सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को दी गई है जानकारी
उप-परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा स्थगित को लेकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के सभी अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, केंद्र अधीक्षक और जिला नोडल पदाधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दे दी गई है. छात्रों की सुविधा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा इस तरह के कदम उठाए गए है. क्योंकि जो देशव्यापी हड़ताल अखिल भारतीय मोटर वाहन संघ के द्वारा की जा रही है. ऐसे में छात्रों को सेंटर पर आने में परेशानी होती.
अब इस तारीख को होगी परीक्षा
पूर्व निर्धारित 3 जनवरी 2024 और 4 जनवरी 2024 को होने वाली परीक्षा की तिथि बदल दी गई है. अगली तिथि का भी प्रकाशन कर दिया गया है. जिसमें 3 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 13 जनवरी को ली जाएगी. तो वहीं, 4 जनवरी 2024 को होने वाली परीक्षा अब 16 जनवरी को ली जाएगी . इसमें लगभग एक लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे .
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 19:05 IST