LLC 2023: 38 की उम्र में रॉबिन उथप्पा का जलवा, इरफान पठान की टीम को धोया

नई दिल्ली. लीजेंड लीग क्रिकेट (Legend League Cricket 2023) का छठवां मैच भिलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) और मनिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) के बीच खेला जा रहा है. भिलवाड़ा के कप्तान इरफान पठान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथ्प्पा की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. ठीक वैसी ही जैसी वह आईपीएल में किया करते थे.

दरअसल, मनिपाल टाइगर्स की ओर से सबसे पहले रॉबिन उथ्प्पा और चैडविक वॉल्टन बल्लेबाजी करने उतरे. दोनों ही बल्लेबाज शानदार लय में दिखाई दिए. रॉबिन उथ्प्पा पहले ही ओवर से घातक दिखाई दिए. उन्होंने पहले ही ओवर में अनुरीत नामक एक गेंदबाज को 12 रन मारे. इसके बाद उनका बल्ला नहीं रुका. पारी के दौरान उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छ्क्के और 2 चौके मारे. यानी 38 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही लूट लिए.

सूर्यकुमार यादव वनडे में फ्लॉप क्यों हो जाते हैं? क्या है कारण, आकाश चोपड़ा ने किया एक्सप्लेन

पीएम मोदी के ड्रेसिंग रूम में जाने पर आया रवि शास्त्री का बयान, बोले- कोच रहते हुए मैंने पहले…

वहीं, चैडविक वॉल्टन ने भी शानदार बल्लेबाजी की. उन्होनें 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की शतकीय पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 190 का रहा. इसके अलावा हेमिल्टन मसकजादा ने 37 रन बनाए. भिलवाड़ा के क्रिस बार्नवेल ने 2 विकेट लिए. मनिपाल ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 211 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अब इरफान पठान की भिलवाड़ा किंग्स को जीत के लिए 212 रनों की जरूरत है. बता दें कि खबर लिखने तक भिलवाड़ा की टीम 79 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी है.

Tags: Irfan pathan, Legends League Cricket, Robin uthappa

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *