Live Video: प्रभु श्रीराम पर राजनीति पड़ी महंगी, नाम लेते ही धड़ाम हो गए नेताजी, धराशायी हुआ स्टेज

हाइलाइट्स

भगवान श्रीराम के नाम पर सियासत करना पड़ा मंहगा.
गया के अतरी प्रखंड में कार्यक्रम में मंच हुआ धराशायी.
श्रीराम को लेकर अनाप-शनाप बोल रहे नेता धड़ाम गिरे.

गया. अयोध्या राम मंदिर में रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू है. देश राममय हो चुका है और अधिकतर लोग प्रभु श्रीराम का नाम जप रहे हैं. लेकिन, अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो श्रीराम के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. हालांकि, इनमें से कई लोगों को ऐसी राजनीति कुछ लोगों को भारी पड़ जाती है. ऐसा ही देखने को मिल गया जिले में जहां तब एक मजबूत मंच पल में धराशायी हो गया जब भगवान श्रीराम को लेकर उल्टा-पुल्टा कहने की शुरुआत की जा रही थी.

दरअसल, गया जिले के अतरी प्रखंड के डिहुरी गांव में पसमांदा मुस्लिम की सभा का आयोजन किया गया था. इसमें जदयू के पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी भी शामिल हुए थे. यह कार्यक्रम फ्रीडम फाइटर पूर्व मंत्री अब्दुल कयूम अंसारी की 51वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया था, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे. कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे. कार्यक्रम को लेकर एक स्टेज भी बनाया गया था. स्टेज पर फ्रीडम फाइटर पूर्व मंत्री कयूम अंसारी का बड़ा फोटो भी रखा गया था. उनके बारे में लोग विस्तृत रूप से जानकारी दे रहे थे. तो कई ऐसे भी लोग थे जो इस कार्यक्रम में भगवान श्री राम के नाम पर राजनीति करने लगे.

कार्यक्रम में एक वक्ता द्वारा हिंदू समुदाय के नाम की सियासत महंगी पड़ गई. उनकी जुबान पर हिंदू समुदाय के अराध्य प्रभु श्रीराम का नाम आते ही मंच बुरी तरह धराशायी हो गया. मंच से भाषण दे रहे और बैठे सभी लोग जमीन पर गिर गए और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. कई लोगों को चोटें भी आईं. कुछ नेता चोटिल हो गए, लेकिन किसी को शारीरिक क्षति नहीं हुई. हालांकि, मंच गिरने के बाद भी सभा जारी रही, लेकिन बगैर मंच के ही.

बता दें कि फ्रीडम फाइटर पूर्व मंत्री अब्दुल कयूम अंसारी की 51 पुण्यतिथि अतरी प्रखंड के डिहुरी पंचायत में पसमांदा समाज की ओर से मनाई जा रही थी. इस मौके पर पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी पहुंचे हुए थे. पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी के साथ अन्य लोग मौजूद थे. कोई अब्दुल कयूम अंसारी के किए गए कार्यों के कसीदे पढ़ रहे थे तो वहीं कुछ वक्ता एक विशेष समुदाय के आराध्य का नाम लेकर सियासी भाषण भी दे रहे थे. इसी दौरान जैसे ही उस वक्ता की जुबान पर अराध्य प्रभु श्रीराम और उसके पवित्र स्थान का नाम आया तो मंच अचानक से ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर धराशायी हो गया.

इस हादसे में मुख्य वक्ता पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी के बाएं पैर में चोट भी आई है. उन्होंने बताया कि दाहिने पैर के घुटने में पहले से बेल्ट बांध रखा था. अब इस पैर में भी चोट लग गई, लेकिन चलिए कोई बात नहीं. हालांकि पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने यह भी कह डाला कि हमें तो बोला गया था कि आसपास के कई गांव के लोग शामिल होंगे, लेकिन यहां वैसा देखने को नहीं मिला. हो सकता है ठंड काफी ज्यादा हो इसलिए लोग नहीं आए.

Tags: Bihar viral news, Gaya latest news, Gaya news, Social Viral



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *