LIVE UPDATES : “मिशन 2024 पर मंथन : I.N.D.I.A गठबंधन ने समन्वय समिति का गठन किया

LIVE UPDATES :

‘INDIA’ की बैठक में हो सकते हैं कई बड़े फैसले

मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक दूसरे दिन भी जारी है. इस बैठक में विपक्षी दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. खासतौर पर लोकसभा चुनाव को लेकर किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो रही है. मुंबई में हो रही इस बैठक में इस गठबंधन के संयोजक के नाम को लेकर भी चर्चा की जा रही है. इस बैठक के दौरान एक समन्वय समिति का भी गठन किया गया है. इस समिति में संजय राउत,तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी जैसे कई नेता शामिल किए गए हैं. 

INDIA गठबंधन में 13 लोगों की बनाई गई समन्वय समिति
मुंबई में चल रही INDIA की बैठक के दूसरे दिन 13 लोगों की समन्वय समिति का गठन किया गया है. इस समिति में संजय राउत, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, अभिषेक बनर्जी जैसे नेता शामिल हैं. 

INDIA गठबंधन ने चंद्रयान 3 की सफलता को बताया ऐतिहासिक
मुंबई में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान सभी दलों ने चंद्रयान 3 की सफलता पर खुशी जाहिर की और साथ ही इस पल को ऐतिहासिक भी बताया. 

सोनिया गांधी-राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे INDIA की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे.

बीजेपी परेशान क्यों हैं : INDIA की बैठक पर संदीप दीक्षित

बीजेपी नेताओं द्वारा मुंबई में होने वाली तीसरी INDIA गठबंधन की बैठक पर निशाना साधने पर कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि अगर इस बैठक का कोई मतलब नहीं है तो आप (बीजेपी ) परेशान क्यों है, क्या आप डरते हैं, जब कोई किसी चीज से डरता है तो ऐसा करता है. 

बिहार के CM नीतीश कुमार बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे

INDIA गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बिहार के CM और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार और बिहार के मंत्री संजय कुमार.

हम देश की भलाई के लिए लड़ रहे हैं : INDIA की बैठक से पहले ममता बनर्जी

मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “हम भारत की भलाई के लिए लड़ रहे हैं.”

अखिलेश यादव और ममता बनर्जी बैठक में पहुंचीं
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला मुंबई में INDIA गठबंधन के बैठक में पहुंचे.

रामनाथ कोविंद के आवास पर पहुंचे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के आवास पर पहुंचे. केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समिति का गठन किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *