मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक दूसरे दिन भी जारी है. इस बैठक में विपक्षी दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. खासतौर पर लोकसभा चुनाव को लेकर किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो रही है. मुंबई में हो रही इस बैठक में इस गठबंधन के संयोजक के नाम को लेकर भी चर्चा की जा रही है. इस बैठक के दौरान एक समन्वय समिति का भी गठन किया गया है. इस समिति में संजय राउत,तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी जैसे कई नेता शामिल किए गए हैं.
INDIA गठबंधन में 13 लोगों की बनाई गई समन्वय समिति
मुंबई में चल रही INDIA की बैठक के दूसरे दिन 13 लोगों की समन्वय समिति का गठन किया गया है. इस समिति में संजय राउत, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, अभिषेक बनर्जी जैसे नेता शामिल हैं.
INDIA गठबंधन ने चंद्रयान 3 की सफलता को बताया ऐतिहासिक
मुंबई में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान सभी दलों ने चंद्रयान 3 की सफलता पर खुशी जाहिर की और साथ ही इस पल को ऐतिहासिक भी बताया.
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे.
बीजेपी नेताओं द्वारा मुंबई में होने वाली तीसरी INDIA गठबंधन की बैठक पर निशाना साधने पर कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि अगर इस बैठक का कोई मतलब नहीं है तो आप (बीजेपी ) परेशान क्यों है, क्या आप डरते हैं, जब कोई किसी चीज से डरता है तो ऐसा करता है.
INDIA गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बिहार के CM और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार और बिहार के मंत्री संजय कुमार.
#WATCH | Bihar CM and JD(U) leader Nitish Kumar & Bihar Minister Sanjay Kumar Jha arrive at the venue of the meeting of the INDIA alliance, in Mumbai. pic.twitter.com/CEcwLtlztj
– ANI (@ANI) September 1, 2023
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “हम भारत की भलाई के लिए लड़ रहे हैं.”
#WATCH | Mumbai: Ahead of the INDIA meeting, West Bengal CM Mamata Banerjee says, “We are fighting for the best of India.” pic.twitter.com/fmtYKpiX9C
– ANI (@ANI) September 1, 2023
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला मुंबई में INDIA गठबंधन के बैठक में पहुंचे.
#WATCH | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, West Bengal CM Mamata Banerjee and NC president Farooq Abdullah arrive at the INDIA alliance meeting venue in Mumbai. pic.twitter.com/bJaxPQU19A
– ANI (@ANI) September 1, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के आवास पर पहुंचे. केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समिति का गठन किया है.
#WATCH | BJP national president JP Nadda arrives at the residence of former President Ram Nath Kovind, in Delhi.
Centre has formed a ‘One Nation, One Election’ Committee under the chairmanship of former President Ram Nath Kovind. pic.twitter.com/GwwrOFa0pV
– ANI (@ANI) September 1, 2023