Live Performance: दिल्ली में फेमस सिंगर ‘गुरदास मान’ जल्द करेंगे परफॉर्म, जानें शेड्यूल और टिकट रेट

गौहर/दिल्ली: पंजाब के मशहूर सिंगर ‘गुरदास मान‘ दिल्ली के दौरे पर आने वाले हैं. वह दिसंबर में एक लाइव परफॉर्मेंस करेंगे. गुरदास मान सिर्फ पंजाब में ही नहीं, बल्कि भारत और विश्व भर में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं. वह एक गायक, गीतकार, कोरियोग्राफर और अभिनेता हैं, जो करीब चार दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. अपने लंबे करियर में, गुरदास मान ने 305 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं और उनके नाम 34 एल्बम हैं. गुरदास मान को पहली बार 1980 में अपने गीत ‘दिल दा मामला है‘ से प्रसिद्धि मिली थी, जिसके बाद देश और विदेश में इनके सैकड़ों और हजारों प्रशंसक बन गए थे.

टी-सीरीज द्वारा हस्ताक्षरित, गुरदास मान का पहला एल्बम 1984 में रिलीज हुआ और इसका शीर्षक चक्कर था, जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड लेबल के साथ दो अन्य एल्बम जारी किए – 1988 में रात सुहानी और 1989 में नाचो बब्बेओ. इस बीच, 1986 में, गुरदास मान नें रोमांटिक-ड्रामा लॉन्ग दा लश्कारा में पहली बार अभिनय भी किया था. इन्होंने गबरू पंजाब दा, कचेहरी, शहीद-ए-मोहब्बत, शहीद उधम सिंह, यारियां, सुखमनी: होप फॉर लाइफ, दिल विल प्यार व्यार और ननकाना जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित
सिर्फ इतना ही नहीं गुरदास मान के एल्बम ‘बूट पॉलिशन‘ को 2009 में यूके एशियाई संगीत पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय एल्बम से सम्मानित भी किया जा चुका है. इसके अलावा, गुरदास मान एकमात्र पंजाबी गायक हैं, जिन्होंने 2006 में फिल्म वारिस शाह में अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है.

शो की टाइमिंग और लोकेशन
गुरदास मान 17 दिसंबर को दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियममें परफॉर्म करेंगे. यह शो शाम 7 बजे शुरू होगा. गुरदास मान की गायकी और इनकी परफॉर्मेंस के दीवाने प्रेमियों के होते हुए यह तो तय माना जा रहा है कि दर्शक इनकी लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए बड़ी संख्या में आने वाले हैं. यह शो सभी उम्र के लोगों के लिए है, लेकिन 4 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को प्रवेश के लिए टिकट की आवश्यकता होगी.

इतनी है टिकट की कीमत
14 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को एक वयस्क अभिभावक के साथ ही आना होगा. शो के टिकट का दाम 699 रुपए, 1,099 रुपए, 1,399 रुपए, 1,599 रुपए, 1,799 रुपए, 2,999 रुपए, 3,599 रुपए, 4,199 रुपए और 5,999 रुपए रखा गया है. इस शो के टिकट आपको पेटीएम इंसाइडर पर उपलब्ध हो जांएगी.

Tags: Delhi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *