LIVE Ghosi By Poll Results Live : किसकी होगी जीत और किसकी हार, आज आएगा घोसी का जनादेश, खुलेगा वोटों का पिटारा

06:26 AM, 08-Sep-2023

19 मतगणना टीमें करेगी वोटों की गिनती

मतगणना कार्य कुल 14 टेबलों पर होगा जिसके लिए 19 मतगणना टीमों का चयन किया गया है। इनमें से एक-एक मतगणना टीम आरओ एवं एआरओ हेतु तथा तीन मतगणना टीमें रिजर्व के रूप में रहेंगी जबकि प्रत्येक मतगणना टीम में एक माइक्रो आब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक चतुर्थ श्रेणी का कार्मिक होगा। इस प्रकार एक मतगणना टीम में कुल चार कार्मिक रहेंगे।

05:53 AM, 08-Sep-2023

239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर हुआ था मतदान

बीते पांच सितंबर की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर मतदान हुआ था। 50.23 फीसदी मतदान हुआ था। जो कि बीते 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में 56.87 से छह फीसदी से अधिक कम था। इसी सीट पर एक वर्ष पहले आम विधानसभा चुनाव को लेकर जितना उत्साह नहीं था, उतना ही उत्साह मतदाताओं में उप चुनाव को लेकर भी था। पिछले वर्ष सभी प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे थे। वहीं इस बार यह चुनाव आईएनडीआईए (इंडिया) और एनडीए बनाम बनकर रह गया था।

 

05:49 AM, 08-Sep-2023

LIVE Ghosi By Poll Results Live : किसकी होगी जीत और किसकी हार, आज आएगा घोसी का जनादेश, खुलेगा वोटों का पिटारा

घोसी उप चुनाव के रण का आज परिणाम आएगा। पांच सितंबर को मतदान में चार लाख से अधिक वोटरों में से लगभग 50 फीसदी ने मतदान किया था। भाजपा के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला होने से उप चुनाव रोमांचक रहा। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *