Pakistan Election- 2024 Result Live Updates: पाकिस्तान में आम चुनाव के तहत मतदान हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ गुरुवार को खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है. आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के कारण इस दौरान ‘कनेक्टिविटी’ की समस्याएं पेश आईं. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहा. करीब 12 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं के इसमें हिस्सा लेने लिए देशव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था. मतदान संपन्न होने पर एक घंटे की पाबंदी की अनिवार्य समयसीमा के बाद मतगणना शुरू होने के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों से नतीजे आने शुरू हो गए. लेकिन किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण नतीजा आने में अभी कुछ घंटे लग सकते हैं.
Live Updates:
– पाकिस्तान में शुरुआती रूझानों में इमरान खान समर्थक आगे चल रहे हैं. 265 में से 212 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं. जिनमें PTI को 125, PML को 44 और PPP को 28 सीटों पर बढ़त मिली है. जबकि निर्दलीय 15 सीटों पर आगे हैं.
– पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि मतगणना जारी रहने के कारण सेलुलर सेवाएं आंशिक रूप से बहाल हो गई हैं. रात 8 बजे के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है कि भक्कर, सरगोधा, तक्षशिला, गुजर खान चकरी, लोरलाई, सिबी, झाल मगसी और मालिर और कराची को छोड़कर पूरे सिंध में सेलुलर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.
– कई विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव में कोई स्पष्ट विजेता नहीं बन पाएगा. पूरे देश में सड़कों और मतदान केंद्रों पर हजारों सैनिकों को तैनात किया गया था और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसलिए ईरान और अफगानिस्तान के साथ लगती सीमाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. कड़ी सुरक्षा के बावजूद बम विस्फोट, ग्रेनेड हमले और गोलीबारी में दो बच्चों सहित नौ लोग मारे गए.
– पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है. बाजौर में आतंकी हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. अन्य 60 सीटें महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं, और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं. नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी.
– रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नजरें जमाए तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (74) ने भरेसा जताया है कि उनकी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी आम चुनाव में जीत हासिल करेगी.
– चुनावों में विपक्ष ने धांधली के आरोप भी लगाए तो वहीं डेरा इस्माइल खान में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी मारे गए. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के टैंक इलाके में बंदूकधारियों द्वारा सैनिकों पर की गई गोलीबारी में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई.
– मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चुनाव के दिन मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के फैसले की आलोचना करते हुए इसे ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण सभा करने के अधिकारों पर एक कुठाराघात’ बताया.
– इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट का ‘बल्ला’ से वंचित करने के चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा है.
.
Tags: Election News, Pakistan Election, Pakistan news, Pakistan News Today
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 21:20 IST