नई दिल्ली:
Virat Kohli Moye Moye Video : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जो थ्रिलर मूवी जैसा था. जिसे भारतीय टीम ने दूसरे सुपर ओवर में जीकर सीरीज में मेहमान अफगानिस्तान की टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इस मैच में बहुत कुछ घटा, जो अब महीनों तक चर्चा में रहने वाला है. इस बीच विराट कोहली का एक फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोये-मोये वाला फेमस स्टेप करते दिख रहे हैं…
Virat Kohli ने किया मोये-मोये
Virat Kohli on Moye Moye 🤣 pic.twitter.com/1Hq02dGY5s
— Shubham Kumar (@TheShubhamKr_) January 17, 2024
अफगानिस्तान के साथ खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और आते ही पहली ही गेंद पर यानि गोल्डन डक पर आउट हो गए. हालांकि, रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पहले शतक लगाया और फिर सुपर ओवर में बेहतरीन जीत दिलाई. मगर, इस मैच में 40 ओवर खेले जाने के बाद जब मैच टाई हुआ, तो लाइव मैच में कुछ मजेदार देखने को मिला. जी हां, जैसे ही भारत- अफगानिस्तान के बीच हुआ तीसरा टी-20 मैच टाई हुआ, वैसे ही डीजे ने सोशल मीडिया पर वायरल मोये-मोये गाना बजा दिया. इधर गाना बजा और उधर साथी खिलाड़ियों के साथ खड़े विराट कोहली इसका सिग्नेचर स्टेप भी करने लगे, जिसे कैमरे में कैप्चर कर लिया गया. इसके बाद अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : What Is Super Over : क्या होता है सुपर ओवर? यहां मिलेगी नियम से जुड़ी सारी जानकारी…
विराट कोहली 35वीं बार हुए डक पर आउट
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई 3 मैचों कीट टी-20 सीरीज में विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. जहां, पहले मैच में वह अवेलेवल नहीं थे, वहीं दूसरे मैच में छोटी सी पारी खेलकर आउट हुए और तीसरे मैच में तो खाता भी नहीं खोल पाए. विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 35वीं बार बिना खाता खोले शून्य पर आउट हुए हैं. विराट ने इस मामले में अब सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन 34 और रोहित शर्मा 33 बार डक पर पवेलियन लौटे हैं.
ये भी पढ़ें : VIDEO: ‘हे वीरु 2 बार जीरो पर आउट हो चुका…’,अंपायर की गलती पर रोहित का मज़ेदार रिएक्शन