LIVE: डुमरी विधानसभा में में I.N.D.I.A. या NDA? कुछ ही घंटे में आएगा रिजल्ट

रिपोर्ट- एजाज अहमद

गिरिडीह. डुमरी विधानसभा का ताज किसके सर सजेगा, इसका फैसला अब से कुछ ही घंटों बाद हो जाएगा. दरअसल डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से होनी है. मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर पर विशेष तैयारी की गयी है. झारखंड पुलिस के जवानों की तैनाती के बीच अब से थोड़ी देर बात वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. लेकिन, इसी बीच गिरिडीह में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. डुमरी में मुख्य मुकाबला इंडिया महागठबंधन की तरफ से जेएमएम की बेबी देवी और एनडीए की ओर से आजसू के टिकट पर यशोदा देवी के बीच है.

बता दें कि गिरिडीह के डुमरी उपचुनाव के लिए  एक ओर जहां एनडीए ने आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए पूरे दमखम के साथ प्रचार किया, वहीं दूसरी ओर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के कई मंत्रियों ने अपनी पार्टी के कैंडिडेट बेबी देवी को जिताने के लिए पूरा दम लगा दिया. जेएमएम ने तो बेबी देवी को मंत्री बनाकर बड़ा दांव खेला है. जेएमएम ने तो बेबी देवी को मंत्री बना कर बड़ा दांव खेला है. कई ऐसे मंत्री रहे जिन्होंने पिछले दिनों से डुमरी में जनसंपर्क अभियान चलाया.

गौरतलब है कि पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है. दरअसल, यह चुनाव कई मायनों से ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब दो महिला उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. बेबी देवी को जहां पति की मौत के बाद सहानुभूति वोट की आस है, वहीं आजसू की यशोदा देवी मतदाताओं का भरोसा पाने के प्रयास में हैं. इस उपचुनाव में अभी तक सारे राजनीतिक पंडित कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि कोई भी स्पष्ट भविष्यवाणी नहीं कर पा रहे हैं कि कौन उम्मीदवार इस चुनाव में बाजी मारेंगीं.

अधिक पढ़ें …

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *