वेस्ट बैंक. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध अपने चरम पर दिख रहा है, जहां मैदान ए जंग से कई परेशान करने वाले वीडियो और तस्वीरें सामने आ रहे हैं. यहां सोशल मीडिया पर अल जज़ीरा की एक रिपोर्टर का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब वह इजरायल और चरमपंथी समूह हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच गजा से लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी, तभी उनके पीछे एक इमारत पर बमबारी की गई.
इस वीडियो में रिपोर्टर को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि उसके पीछे एक फिलिस्तीनी टॉवर पर बम गिराया गया था. जिस इमारत पर बमबारी की गई, वहां से खूब सारा काला धुआं उठता देखा गया. वहीं स्टूडियो में बैठे अल जज़ीरा के एंकर, जो बमबारी के समय रिपोर्टर से बात कर रहे थे, उनसे ‘कवर लेने’ (सुरक्षित पनाह) का अनुरोध करते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टीवी एंकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘कृपया कवर लें. अगर आप सुरक्षित रूप से ऐसा करने की स्थिति में हैं, तो आप हमें समझा सकती हैं कि वहां क्या हो रहा था. अगर आप इसे सुरक्षित रूप से करने की स्थिति में नहीं हैं, तो कृपया सुरक्षित स्थान पर पहुंचें.’
A building behind Al Jazeera reporter bombed while she reports live from Gaza! #Gaza #Israel
— Ieshan Wani (@Ieshan_W) October 7, 2023
इस पर रिपोर्टर को कांपती आवाज में एंकर को जवाब देते देखा जा सकता है, ‘नहीं, सब ठीक है. यह गाजा शहर के ठीक मध्य में स्थित एक फिलिस्तीनी टॉवर पर मिसाइल हमला है.’ इस पर वह एंकर कहते हैं, ‘एक क्षण रुककर पहले सांस ले लें. आप और आपकी टीम, थोड़ा रुकिए.’
ये भी पढ़ें- हमास ने इजरायल पर कैसे किया अब तक का सबसे बड़ा हमला? जानें शुरुआत से अब तक की सारी बात
बता दें कि इजरायल शनिवार सुबह एक अभूतपूर्व युद्ध जैसी स्थिति से जागा, जब गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ चरमपंथी समूह ने दिन के उजाले के साथ एक साथ कई मोर्चों पर धावा बोल दिया. हमास ने सबसे पहले हजारों रॉकेट दागे, फिर इसके बाद दर्जनों हमास लड़ाकों ने जमीन, आसमान और समुद्र के रास्ते कई स्थानों पर भारी किलेबंद सीमा में घुसपैठ की.
हमास के इस हमले के जवाब में इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ लॉन्च किया. देश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमास के अचानक हुए हमले में मरने वालों की संख्या 100 से अधिक हो गई है.
इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास के हमले के बाद ‘युद्ध’ का ऐलान करते हुए कहा था उनका देश अपने दुश्मन से ‘अभूतपूर्व कीमत’ वसूल करेगा. इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इजरायल के नागरिकों, हम युद्ध में हैं. शत्रु को अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी. हम यह युद्ध जीतेंगे.’
.
Tags: Hamas attack on Israel, Israel, Israel-Palestine Conflict
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 07:17 IST