Liquor Scam: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बोली भाजपा, जांच की तपिश केजरीवाल तक भी पहुंचेगी

नई दिल्ली. दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह की गिरफ्तार के बाद प्रदेश भाजपा ने बुधवार को कहा कि मामले में जांच की तपिश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक भी पहुंचेगी. प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी नीति के सिलसिले में बुधवार को सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले एजेंसी ने उनके नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास पर छापा मारा था.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि सिंह की गिरफ्तारी बताती है कि अंतत: सत्य की जीत होती है और आखिर में कानून केजरीवाल को भी पकड़ेगा. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-2022 में कथित अनिमियतताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की थी जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने पिछले वर्ष इस नीति को वापस ले लिया था.

ईडी ने फरवरी 2023 में मनीष सिसोदिया को किया था गिरफ्तार
इस वर्ष फरवरी में सीबीआई ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और उस वक्त आबकारी विभाग का प्रभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें नीति बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था. सिंह को बृहस्पतिवार को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है जहां ईडी पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी.

‘पापी’ को एक दिन सजा जरूर मिलती है: केजरीवाल
दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘पापी’ चाहे कितना भी चतुर क्यों न हो, उसे एक दिन सजा जरूर मिलती है. तिवारी ने कहा, “लोगों के घरों के सामने शराब की दुकानें खोलने की वजह से जिन महिलाओं के बच्चे शराब के लती बने, उनके शाप ने यह काम किया है. संजय सिंह भी गिरफ्तार हो गए हैं. जांच की तपिश केजरीवाल तक भी पहुंचेगी.”

Liquor Scam: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बोली भाजपा, जांच की तपिश केजरीवाल तक भी पहुंचेगी

प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति की वजह से हजारों परिवार तबाह हो गए. इस नीति के तहत शहर भर में शराब की दुकानें खोली गई थीं और योजना शराब की बिक्री को बढ़ाने की थी. मिश्रा ने कहा, “मनीष सिसोदिया, विजय नायर पहले से जेल में हैं और अब संजय सिंह तिहाड़ जा रहे हैं. सवाल यह है कि क्या केजरीवाल उनके गलत कामों से अनजान थे.” उन्होंने मुख्यमंत्री का इस्तीफा भी मांगा.

Tags: AAP, Arvind kejriwal, BJP, Sanjay singh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *