Liquor Policy Scam: ED ने केजरीवाल को जारी किया 8वां समन, 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

Kejriwal

ANI

अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। केजरीवाल लगातार ईडी के समन से दूरी बनाते रहे हैं। इससे पहले धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए थे। इसी के बात से केजरीवाल को आठवां समन जारी किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आठवां समन जारी किया है। ईडी ने केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। केजरीवाल लगातार ईडी के समन से दूरी बनाते रहे हैं। इससे पहले धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए थे। इसी के बात से केजरीवाल को आठवां समन जारी किया गया है। 

केजरीवाल ने कहा कि अगर अदालत इस संबंध में आदेश देगी तो वह ईडी के समक्ष पेश होंगे। समन पर केजरीवाल के पेश नहीं होने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शहर की एक अदालत का रुख किया, जिस पर अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। केजरीवाल अब तक एक भी समन के अनुपालन में एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं और उन्होंने इन समन को ‘‘अवैध’’ करार दिया है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को भी पत्र लिखकर ये समन वापस लेने की मांग की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने सातवां समन जारी करते हुए इस तर्क को खारिज कर दिया था कि केजरीवाल को पेश होने के लिए भेजा गया नया नोटिस अनुचित था, क्योंकि मामला स्थानीय अदालत में विचाराधीन है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *