Lionel Messi Wife Post: अर्जेंटीना की जीत पर मेसी की पत्नी एंटोलीना का छलका दर्द, कहा- आप पर इतने सालों तक…

हाइलाइट्स

मेसी का विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा हुआ
लियोनेल मेसी की वाइफ एंटोनेला का छलका दर्द
2014 में अर्जेंटीना को फाइनल में मिली थी शिकस्त

नई दिल्ली: आखिरकार वह दिन आ गया जब लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपना सपना पूरा कर लिया. 18 दिसंबर (रविवार) की रात खास थी क्योंकि मेसी ने फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022) का खिताब अपने नाम किया. साल 2014 में मेसी की टीम जर्मनी से फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला हार गई थी. साल 2022 की बड़ी जीत के बाद लियोनेल मेसी की पत्नी एंटोनेला (Antonela Roccuzzo) का भी दर्द छलका. इसका जिक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर किया है.

अर्जेंटीना के चैंपियन बनने के बाद मेसी की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई तस्वीरें शेयर की. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘विश्व चैंपियन. मुझे नहीं पता की मैं यह कैसे शुरू करूं. लेकिन में आपके ( मेसी) के लिए गर्व महसूस करती हूं. हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए. यह सिखाने के लिए धन्यवाद. हमें अंत तक लड़ना चाहिए. अब आप विश्व चैंपियन हो और हम जानते हैं कि आप पर इतने सालों तक क्या बीती होगी.’

IND vs BAN 2nd Test: क्या रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए बने मुसीबत? जडेजा बोले- रोहित को बोलो घर बैठे क्योंकि..

2017 में हुई थी दोनों की शादी:

बता दें कि लियोनेल मेसी और एंटोनेला बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे. दोनों 5 साल की उम्र में एक दूसरे से मिले थे. उन्होंने साल 2017 में एक दूसरे से शादी रचाई थी.

2014 में जर्मनी से हारा था अर्जेंटीना:

फीफा विश्वकप 2014 का फाइनल मुकाबला जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच खेला गया था. जर्मनी ने 1-0 से अर्जेंटीना को मात दी थी. इस तरह लियोनेल मेसी का विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया था. उस मुकाबले में जर्मनी के स्टार फुटबॉलर मारियो गोट्जे ने 113वें मिनट में जर्मनी के लिए गोल दागा था.

Tags: Argentina, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Lionel Messi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *