Leprosy Disease: दिव्यांग बना सकती है यह मामूली सी दिखने वाली बीमारी! मानें डॉक्टर की सलाह, समय से कराएं इलाज

अंजली शर्मा/कन्नौज: कन्नौज स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीर बीमारी के लिए करीब 15 दिनों का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें लोगों को नि:शुल्क जांच और इलाज मुहैया कराया जाएगा. यह ऐसी गंभीर बीमारी है जो देखने में तो बहुत साधारण सी लगती है, लेकिन इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह विकलांगता जैसी गहरी समस्या पैदा कर सकती है. ऐसे में इस गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें और समय रहते इसका इलाज शुरू कर दें. ऐसा करने से इस जानलेवा बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है.

इस बीमारी को लेप्रोसी कुष्ट रोग या फिर शुद्ध भाषा में सफेद सुन्न दाग धब्बे रोग भी कहा जाता है. यह छोटे से दाग से स्टार्ट होती है और कई जगह स्पॉट बनाकर उसमें तब्दील हो जाती है. यह बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है. कुष्ट रोग(Leprosy) या हैन्सेन का रोग (Hansen’s Disease) (एचडी) (HD), चिकित्सक गेरहार्ड आर्मोर हैन्सेन (Gerhard Armauer Hansen) के नाम पर, माइकोबैक्टेरियम लेप्री (Mycobacterium leprae) और माइकोबैक्टेरियम लेप्रोमेटॉसिस (Mycobacterium lepromatosis) जीवाणुओं के कारण होने वाली एक दीर्घकालिक बीमारी है.

समय से कराएं उपचार
कन्नौज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि लेप्रोसी एक गंभीर बीमारी है. समय रहते अगर इसका इलाज शुरू कर दिया गया तो इसका समाधान भी जल्द हो जाता है. इसका इलाज 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक चलता है. हमारे यहां एक विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर टीमें ऐसे रोगियों को चिन्हित करेंगी. वर्तमान समय में हमारे यहां एम बी एडल्ट के 146 एम बी चाइल्ड के 4 टोटल 149 व पीबी एडल्ट 55 पीबी चाइल्ड के 1 टोटल 56 मरीज का इलाज चल रहा है. घर घर जाकर हमारी टीम ऐसे मरीजों को समझ कर इलाज के लिए आगे बढ़ाएंगी. वहीं हम लोग भी लगातार यह जनता से अपील करते हैं कि किसी को भी इस तरह की कोई समस्या हो रही हो तो वह अपनी समस्या अपने पास के ही सरकारी केंद्र पर बताएं. वहां पर उसको निशुल्क हर सुविधा मिलेगी.

कब से कब तक चलेगा अभियान
कुष्ट सर्वेक्षण अभियान के तहत कन्नौज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आगामी 21 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी 2024 तक यह विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें कुल 1955 टीम में रहेंगे, जिसमें सुपरवाइजर 91 बनाए गए हैं. कन्नौज की करीब 19 लाख 25995 पापुलेशन में यह टीम जाकर घर-घर ऐसे रोगियों से मिलेंगे और उनसे बात करेंगे और उनको चिन्हित करेंगे.

Tags: Health, Kannauj news, Local18, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *