खास बातें
- ED और CBI कर रही लैंड फॉर जॉब मामले की जांच
- ED ने 19 जनवरी को राबड़ी यादव के घर पर भेजा था नोटिस
- मामले में 2 चार्जशीट फाइल कर चुकी है ED
पटना:
बिहार में नौकरी के बदले जमीन (Land for Job Scam) घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को लालू प्रसाद यादव से करीब 10 घंटे पूछताछ की. बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव से पटना के ED दफ्तर में सुबह 11:05 बजे से पूछताछ शुरू हुई. सवाल-जवाब का दौर रात 9 बजे जाकर खत्म हुआ.
यह भी पढ़ें
बिहार में जेडीयू-महागठबंधन सरकार से नीतीश कुमार के बाहर निकलने और बीजेपी के साथ गठबंधन करके दोबारा सीएम बनने के अगले ही दिन सोमवार को लालू यादव पर एक्शन लिया गया है. 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ऑफिस से लालू के बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने नारे लगाए. सूत्रों के मुताबिक, ED ने आरेजडी सुप्रीमो लालू यादव लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़े 50 से ज्यादा सवाल किए.
“बिहार में अभी खेल होना बाकी है”: सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा दावा
मीसा भारती ने CRPF जवानों से की गुजारिश
पटना के ईडी ऑफिस में लालू यादव से पूछताछ के दौरान उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती ने उनके लिए खाना पहुंचाया. लालू के लिए 2 बार ईडी के दफ्तर में दवा भी पहुंचाई गई. शाम को मीसा भारती फिर ED ऑफिस के गेट पर पहुंचीं. उन्होंने अपने पिता से मिलने देने के लिए CRPF जवानों से गुजारिश की. इस दौरान मीसा ने नारेबाजी कर रहे आरजेडी समर्थकों को चुप कराया.
लालू और उनके परिवार पर क्या है आरोप?
लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हथियाने का आरोप है. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक 2004 से 2009 तक लालू के रेल मंत्री रहने के दौरान भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप D पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था. नौकरी पाने वाले लोगों ने इसके बदले में अपनी जमीन लालू फैमिली और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी थी. प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से इसी मामले की जांच कर रही है.
लालू यादव की बेटी रोहिणी ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कसा तंज
10 जनवरी को मिला था नोटिस
दरअसल, लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ने 19 जनवरी को लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को एक नया समन जारी किया था. ईडी की तरफ से नोटिस लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सौंपा गया था. समन में लालू को 29 जनवरी और तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया था. लालू से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी अधिकारियों की एक टीम रविवार देर शाम पटना पहुंची थी.
रोहिणी आचार्य ने किया पोस्ट
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू से ईडी की पूछताछ खत्म होने पर उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. रोहिणी आचार्य ने लिखा, ‘लोग कहते हैं: “लालू व लालू परिवार झुकेगा नहीं, छापों-पूछताछ का ये सिलसिला रुकेगा नहीं !! जितना प्रताड़ित-परेशान करोगे उससे और ज्यादा मजबूत होगा लालू- राबड़ी परिवार.’
लैंड फॉर जॉब केस: पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचे लालू प्रसाद यादव
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले CBI ने दाखिल की है 3 चार्जशीट
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी और सीबीआई अलग-अलग जांच कर रही हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दो चार्जशीट फाइल की है. एक चार्जशीट में लालू एंड फैमिली पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, जबकि दूसरे में नौकरी के बदले से जमीन लेने का आरोप लगाया गया है. वहीं, सीबीआई इस मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है.