Land For Job: आरोपियों ने कोर्ट में जमा किया पासपोर्ट, अब इस दिन होगी सुनवाई

नई दिल्ली/पटना. लैंड फॉर जॉब मामले में अगली सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट- (Rouse Avenue District Court) में 29 नवंबर को होगी. वहीं इससे पहले गुरुवार कोमामले की सुनवाई के दौरान आरोपियों की तरफ से यह कहा गया की जो सीबीआई की तरफ से चार्जशीट दाखिल की गई है उससे जुड़े कई दस्तावेज उन्हें नहीं अभी नहीं मिले हैं. जिस पर आज सुनवाई के दौरान सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने जांच एजेसी सीबीआई को चार्जशीट से जुड़े तमाम दस्तावेज आरोपियों को जल्द से जल्द महिया करने का आदेश दिया है.

वहीं आज मामले की सुनवाई के दौरान इस केस से जुड़े हुए तमाम आरोपियों ने अपने पासपोर्ट भी कोर्ट में जमा कर दिए है. इसके साथ राजद प्रमुख लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को कोर्ट ने राहत भी दी थी. लालू परिवार को आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में जाने की जरूरत नहीं है. इससे पहले की सुनवाई में लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी.

Land For Job: जमीन के बदले नौकरी मामले में आरोपियों ने कोर्ट में जमा किया पासपोर्ट, लालू परिवार से जुड़े मामले में इस दिन होगी सुनवाई

जानें क्या है मामला 

गौरतलब है कि सीबीआई ने इस घोटाला को लेकर कुछ ही महीने पहले लालू परिवार और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. लालू यादव और उनकी पत्नी, दो बेटियों, अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा 18 मई, 2022 को मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई की तरफ से यह आरोप था कि तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री ने 2004-2009 के बीच रेल विभाग के ग्रुप “डी” में नियुक्ति के बदले में अपने परिवार के सदस्यों आदि के नाम पर जमीन लेकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया था.

कोर्ट ने बीते दिनों थी राहत 

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में चार अक्टूबर को भी सुनवाई हुई थी. तब भी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव कोर्ट में पेश हुए थे. उस दौरान लालू और उनके परिवार के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा भी कोर्ट में गए थे. हालांकि कोर्ट ने उस समय भी राबड़ी, लालू और तेजस्वी यादव समेत 15 आरोपियों को जमानत दी थी.

Tags: Bihar News, Lalu Yadav, PATNA NEWS, Rouse Avenue Court

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *