Lakhimpur Kheri: मजदूरी करने जा रहे युवक को बाघ ने मार डाला, इलाके में फैली दहशत

tiger killed man who going to work as labourers in Lakhimpur kheri

मृतक के घर पर जुटी भीड़ और जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे इलाके में बाघ के हमले की घटनाएं थम नहीं रही हैं। मैलानी रेंज के ग्रंट नंबर तीन जंगल से सटे इलाके में शुक्रवार सुबह बाघ ने हमला कर एक युवक को मार डाला। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी है।  

दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन की मैलानी रेंज के ग्रंट नंबर तीन जंगल से सटे गांव सीतारामपुर निवासी राम मिलन मजदूरी कर परिवार को भरण पोषण करता था। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे राम मिलन घर से मजदूरी करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान गन्ने खेत में छिपे बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें- UP: पूर्व राज्यमंत्री की बेटी से इश्क, कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश की तरह प्रेमिका के चक्कर में फंसा सद्दाम

बाघ राम मिलन को गन्ने के खेत में खींच ले गया। राम मिलन की चीखें सुन आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया। इस बीच बाघ युवक को छोड़ जंगल में चला गया। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने खेत के पास जाकर देखा तो राम मिलन की मौत हो चुकी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *