अंजली शर्मा/कन्नौज: बदलते दौर के साथ कन्नौज इत्र व्यापारी लगातार नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए एक ऐसी खुशबू इतर व्यापारी ने बनाई है जो की महिलाओं को खासा पसंद भी आ रही है. सोंधेपन से भरपूर यह खुशबू भीनी-भीनी सी महसूस होती है, लेकिन यह खुशबू काफी लंबे समय तक बनी रहती है. ऐसे में महिलाओं के लिए यह अलग प्रकार की खुशबू यहां पर बनाई गई है.
इस खुशबू में ऊद की नोट, हल्की मस्क की नोट और वुडी नोट होती है. कई और इत्रों के प्रयोग से इसको तैयार किया है. इसकी खुशबू की बात की जाए तो यह खुशबू 24 घंटे तक बनी रहती है. वहीं इसकी अलग खुशबू महिलाओं को हर वक्त ताजगी का भी आनंद देती रहती है. यह विशेष प्रकार की खुशबू महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करती है. ऐसे में इत्र व्यापारियों ने महिलाओं से मिलता जुलता ही नाम इसका रखा है. इस खुशबू को लेडी क्रिस्टल के नाम से जाना जाता है.
क्या है कीमत ?
महंगे इत्र के बीच यह इत्र बहुत ही साधारण कीमत में तैयार किया गया है. ऐसे में इसकी कीमत 150 रुपये 10 ग्राम से लेकर 15000 रुपये/किलो तक इसकी कीमत जाती है. वहीं इसमें भी कई तरह के फ्लेवर तैयार किए जाते हैं, जिनकी कीमत भी अलग-अलग हो जाती है.
क्या बोले इत्र व्यापारी ?
इत्र व्यापारी आलम बताते हैं कि लगातार बदलते दौर के साथ-साथ हम लोग नए-नए तरह की खुशबुओं को बनाते रहते हैं. ऐसे में महिलाओं से जुड़ी एक खुशबू बनाई है. जिसका नाम लेडी क्रिस्टल है. महिलाओं को यह खुशबू बहुत पसंद आ रही है. इसमें वुडी नोट, हल्की मस्क और कई तरह के इत्रों का प्रयोग करके एक नई खुशबू बनाई गई है. भीनी-भीनी खुशबू इसकी 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक चल जाती है. ऐसे में यह खुशबू महिलाओं को बहुत सुकून देने वाली होती है इससे दिमाग में फ्रेशनेस बनी रहती है.
.
Tags: Kannauj news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 21:24 IST